nigamratejob-logo

बंद होगा 2000 रुपये का नोट, अब नहीं छपेंगे, RBI ने दिया आदेश

 | 
2000 rs note, rbi 2000 rs, rbi 2000 circulation

2000 Rs Note Rbi Circulation: RBI ने बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि 2000 रुपये का नोट चलन से वापस लिया जाएगा। लेकिन बड़ी बात ये है नोट की वैधता खत्म नहीं होने वाली है। आरबीआई ने कहा है कि बस अब आगे 2000 रुपये के नोट नहीं छापे जाएंगे। जारी बयान में RBI ने कहा है कि 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर रहेगा, सिर्फ इसे सर्कुलेशन से बाहर किया जा रहा है।

ये भी जानकारी दी गई है कि जिन भी लोगों के पास 2000 रुपये के नोट हैं, वे बड़े ही आराम से 30 सितंबर तक उन्हें वापस कर सकते हैं, यानी कि चिंता की कोई बात नहीं है और 2000 रुपये के नोट अभी लीगल टेंडर रहने वाले हैं।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी