Adrienne Koleszar: इतनी खूबसूरत है ये पुलिस ऑफिसर, चोर भी करते हैं चिरौरी...प्लीज आप ही मुझे करें अरेस्ट!
कहते हैं कि पुलिसवालों की न दोस्ती अच्छी न दुश्मनी यानाी खाकी का खौफ पूरी दुनिया में कुछ देशों को छोड़ दिया जाए तो करीब-करीब एक जैसा ही है. हालांकि अपवाद हर जगह होते हैं. क्योंकि शहर में लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त रखने के साथ लोगों को भयमुक्त प्रशासन देना भी पुलिस की जिम्मेदारी होती है. पुलिस वालों को अक्सर सख्त रवैया अपनाना पड़ता है. इसी वजह से लोगों के दिमाग में पुलिस की छवि बुरी बन जाती है. पर जर्मनी की एक महिला पुलिस अफसर को लोग सिर्फ अच्छा ही नहीं मानते, बल्कि खूब प्यार भी करते हैं. इसकी वजह है उनका ग्लैमरस अवतार जिसे देखकर खासकर युवा उनकी खूबसूरती पर फिदा हो जाते हैं.
आम जनता यानी शरीफ लोगों की बात तो छोड़िये गुंडे-मवाली और चोर-उचक्के तक उनकी खूबसूरती की वजह से यह चाहते हैं कि अगर वो पकड़े जाएं तो कोलेजर ही उन्हें गिरफ्तार करें. दरअसल 37 साल की एड्रिएन कोलेजर (Adrienne Koleszar) जर्मनी (Germany) की सबसे बोल्ड और एक्टिव पुलिसकर्मी हैं. जिनती तैनाती फिलहाल जर्मनी की ड्रेसडेन सिटी में है.
एड्रिएन अपने काम में जरा भी कोताही नहीं बरततीं इसलिए उनके प्रमोशन भी सही समय पर होते हैं. एक खालिस पुलिसकर्मी यानी कड़क लेडी सिंघम होने के बावजूद सोशल मीडिया पर उनका बोल्ड अवतार सभी को बहुत पसंद आता है.
इंस्टाग्राम पर उनको कई लाख लोग फॉलो करते हैं जो उनके हर एक लुक यानी उनके हर पोज के दीवाने हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी नई पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.
इस बेहद खूबसूरत और हॉट पुलिस अफसर का बिकनी अवतार भी अक्सर सुर्खियों में रहता है. वो खुद इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है.
'द ऑयरिश सन' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक एड्रिएन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि कई बार अपराधी ही नहीं, बेकसूर लोग, जो उनके फैन हैं, वो उनसे आकर गुजारिश यानी मिन्नतें करते हैं कि वह उन्हें गिरफ्तार कर लें. हालांकि उनके दीवाने इस तरह की फरमाइशें सोशल मीडिया पर ही करते हैं.