nigamratejob-logo

All-time फेवरेट ब्लैक इस फेस्टिव सीजन में है ट्रेंडिंग!!

भारतीय त्योहारों का मौसम आ गया है। दुर्गा पूजा और डांडिया नाइट्स से लेकर करवा चौथ और यहां तक ​​कि दिवाली से पहले आयोजित होने वाली कार्ड पार्टियों जैसे अवसरों के लिए ड्रेसेस के लिए महिलाओं ने अपने आप को हसीन दिखाने के लिए मार्केट से ऑनलाइन तक एक्सप्लोर करना शुरू कर दिया हैं। 

 | 
....


कुछ कलर ऐसे होते हैं जो हमेशा लड़कियों के आउटफिट का हिस्सा बने रहते हैं। उनमें से एक ब्लैक है, जो all-time ट्रेंड में रहता है। इसे पहनने के बाद आप क्लासी के साथ स्लिम फिट नजर आती हैं। यही कारण है लड़किया ब्लैक कलर के पीछे भागती है, जो हमेशा ट्रेंडिंग मे रहता है।

Fashion Tips: क्‍यों हमेशा फैशन ट्रेंड में रहता है ब्लैक, जानें इसकी 5  वजहें, Reasons Why Black In An All Season Colour Fashion Trending tips in  hindi

इस फेस्टिव सीजन में आप ब्‍लैक कलर की साड़ी, गाउन, लहंगा पहन सकती हैं। साथ ही आप ब्लैक एथेनिक ड्रेसेस फेस्टिवल, डे आउट से लेकर नाइट आउट, शादी से लेकर ऑफिस पार्टी किसी भी ऑकेजन पर कैरी कर सकती हैं। 
आप ब्‍लैक साड़ी को स्लीवलेस  नेकलाइन ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। लेकिन जरूरी है आप इस तरह  के ब्लाउज में कंफर्टेबल और कॉन्फिडेंट हों। 

Sequinned Georgette Saree in Black : SPF1821

make-up की बात करे तो न्यूड मेकअप ब्लैक साड़ी के साथ काफी सिजलिंग लगता है। आप इस लुक के साथ ब्राइट  लिपस्टिक लगा सकती हैं। 

ब्‍लैक कलर के एथनिक आउटफिट को आप डिफरेंट तरीके से पहन सकती है। ब्लैक प्रिंटेड लॉन्ग स्कर्ट विद क्रॉप टॉप ट्राई करिए। या ब्लैक इंडो वेस्टर्न कुर्ती के साथ ब्‍लैक लॉन्ग स्कर्ट कॉम्बो काफी अच्छा लगता है। 

Bollywood Divas In Stunning Black Sarees

इस लुक के साथ हैवी मेकअप अच्छा लगेगा। साथ ही इसपर आप डार्क कलर की लिपस्टिक लगांए। 
छोटे सिल्वर झुमके के अलावा  और किसी भी ज्वेलरी को इस लुक के साथ कैरी करने की जरूरत नहीं है। 

इन सब के साथ ही आप सेलिब्रिटीज के लुक को भी रीक्रिएट करके जलवे बिखार सकती है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी