nigamratejob-logo

Amy Kupps: अपनी कोख की नीलामी करेगी ये खूबसूरत महिला, वजह जानकर अपना सिर पकड़ लेंगे आप

 | 
Amy Kupps


'न्यूयॉर्क पोस्ट' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक खूबसूरत और स्टाइलिश टीचर से एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस बनी एमी अभी आठ महीने की प्रेगनेंट हैं. उनका कहना है कि लोग उनके ऐसे सुंदर बच्चों के पैरेंट्स बनना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने अजनबी लोगों को उनकी मनचाही खुशियां देने का प्लान बनाया है. हालांकि इस अजीबोगरीब ऐलान के बीच एक अच्छी बात यह है कि एमी यह सब सिर्फ पैसों की वजह से नहीं करना चाह रही हैं.

Amy Kupps

उनकी लाइफ की पहली प्रेग्नेंसी भी विवादों में रही है. दरअसल उनकी कोख में पल रहा बच्चा उनके ही एक पूर्व स्टूडेंट का है. टीचर से एडल्ट सुपर स्टार बनीं एमी ने अब ये कहते हुए सनसनी मचा दी है कि जैसे ही उनकी डिलीवरी होगी उसके फौरन बाद वो सरोगेसी के जरिए अजनबी लोगों के बच्चों को जन्म देंगी. 

Amy Kupps

33 साल की एमी कुप्स का कहना है कि कुछ ही हफ्तों में वो एक बच्चे को जन्म देने वाली हैं. एमी चाहती हैं कि सरोगेसी के माध्यम से वे कम से कम 25 बच्चे जरूर पैदा करें. उनके इस ख्याल के बारे में जब उन पर सवालों की बौछार की गई तो उन्होंने कहा, 'ऐसे बच्चों के जन्म के जरिए मैं अपने खूबसूरत जींस को दुनियाभर में पहुंचा पाएंगी. मुझे तो बस इस दुनिया में कुछ सुंदर बच्चों को जन्म देना है, जो मेरी ही तरह सुंदर हो सकते हैं. 

Amy Kupps

एक अमेरिकी न्यूज़ वेबसाइट से बातचीत में एमी ने ये भी बताया कि बहुत से पुरुष उनकी इस इच्छा को जानने के बाद सरोगेसी के जरिए अपने बच्चे को जन्म दिलाने के लिए निवेदन कर रहे हैं. बहुत से लोग उनके इस विचार से इत्तेफाक नहीं रखते. ऐसे लोग इस पूर्व टीचर के बारे में कई बुरी बातें बोल रहे हैं. 

Amy Kupps

लोगों के निगेटिव कमेंट के इतर एमी ने एक विवादित बयान देते हुए सनसनी फैला दी थी. दरअसल उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि दुनिया और अधिक अच्छी बन सकती थी अगर, लोग अच्छे दिखते और उनमें मेरे जींस भी होते.' 

Amy Kupps

सुपर हॉट एक्ट्रेस एमी के सोशल मीडिया पर लाखों फैंस हैं. जिनके साथ वो अक्सर लाइव चैट भी करती हैं. उन्होंने अपने इंटरव्यू में आगे ये भी कहा, 'अब चाहे कुछ हो जाए मैं अपना फैसला नहीं बदलूंगी. मैं सरोगेसी के जरिए अजनबी लोगों के अधिक से अधिक सुंदर बच्चे जरूर पैदा करूंगी.'

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी