nigamratejob-logo

अंबाला के इस पुल को दोबारा बनाने के लिए मिली 11 करोड़ रुपए की मंजूरी, जल्द शुरू होगा फोरलेन पुल का कार्य

 | 
अंबाला

हरियाणा के राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने कहा कि अंबाला रोड (Ambala Rood) पर ड्रन पुल के नवनिर्माण के लिए लगभग 11 करोड रुपए के बजट को मंजूरी मिल गई है. जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी करके काम शुरू कर दिया जाएगा इसके लिए अधिकारियों की टीम (Team) तैनात की गई है ताकि सभी प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा कर अगले मंथ काम शुरू किया जा सकेगा. ट्रैफिक (Trefic) को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशासन को बाईपास के अलावा अन्य वैकल्पिक रास्ते तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं. राज्य मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh)रविवार को अंबाला रोड पर जरज  हुए ड्रेन पुल का देखने के लिए पहुंचे थे.

यह पुल एक तरफ से घुकने के बाद प्रशासन ने इस पर साधनों की आवाजाही को बंद कर दिया था. जिसे लोगों और दुकानदारों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसी समस्या को दूर करने के लिए राज्य मंत्री Sandeep Singh ने सही मौके पर दौरा किया और अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने के आदेश दिए गए.

राज्य मंत्री ने बताया कि गांव टिकरी से लेकर बैरिया तक लगभग 6 से 8 KM के रास्ते को फोर लाइन करने का Project सरकार से मंजूरी मिल चुकी है. जिसके तहत लगभग 40 करोड़ का बजट पास हुआ है. ड्रेन के 1960 में बने इस पुल नव निर्माण के लिए इस Project में शामिल है. लेकिन अब पुल गिरने की स्थिति में है जिस कारण पुल के बजट को Forelane प्रोजेक्ट से अलग तक के 11 करोड रुपए तुरंत प्रभाव से मंजूरी दे दी गई है. सड़क पॉपुलर होने से पहले पुल का निर्माण करके इसे फोर लाइन बनाने का कार्य किया जाएगा.

दादा नगर खेड़ा के वार्षिक उत्सव में पहुंचे मंत्री Sandeep Singh

राज्य मंत्री Sandeep Singh  ने चढ़ाई परिस्थिति दादा नगर खेड़ा के वार्षिक उत्सव समारोह एवं भंडारे में हिस्सा लिया. इस दौरान राज्यमंत्री ने दादा नगर खेड़ा पर माथा टेका का नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, सुरेंद्र सहित पार्षदों एवं क्षेत्रपाल सेवा समिति की ओर से उनका अभिनंदन किया गया.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी