nigamratejob-logo

बहादुरगढ़ में डेढ़ महीने से बंद पड़ा है आजाद हिंद ग्राम, नेताजी के स्मारक की ही बुरी हालत

 | 
बहादुरगढ़ में डेढ़


आजादी के संघर्ष में अतुलनीय योगदान देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की गौरवगाथा को शेहेजे आजाद हिंद ग्राम स्मारक आज बहुत बुरी स्थिति में है. जर्जर हाल में पहुंच चुका है यह ऐतिहासिक केंद्र पिछले डेढ़ महीने से बंद पड़ा है. बात है कि यह वही स्थान है जहां नेताजी Shubhas Chander Boss ने देशवासियों को अंतिम बार संबोधित किया था. यह रियासत में दिल्ली सरकार ने 1995 में करोड़ों रुपए लगाकर टिकरी कलां में आजाद हिंद ग्राम स्मारक बनाना शुरू किया था. जो 1998 में बनकर तैयार हो गया था.

बहादुरगढ़ के निकट स्थित टिकरी कला गांव में विकसित आजाद हिंद ग्राम स्मारक में दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा ने 23 जनवरी 1997 को तत्कालीन सांसद किशन लाल शर्मा की उपस्थिति में नेताजी की विराट प्रतिमा का उद्घाटन किया था. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजादी संग्राम से संबंधित तमाम घटनाओं को इसमें चित्रित व लिखा गया है. यह स्मारक ग्रामीण इलाके में होने के कारण प्राकृतिक रूप से काफी रमणीय नजर आता है.

इस स्मारक में नेताजी स्मारक, चलो दिल्ली संग्रहालय, छोटा तालाब सहित MP थिएटर भी उपलब्ध है. साथ ही स्मारक में जगह-जगह बैठने की व्यवस्था भी है. स्मारक परिसर में पहले दुकानें भी बने हुई थी. जिसमें खाने-पीने का सामान मिलता था. लेकिन वह स्टॉल काफी सालों से बंद पड़े हैं. यह स्मारक Delhi पर्यटन विभाग के अधीन है. इसमें रोजाना Delhi सहित हरियाणा राज्य (State) से काफी संख्या में पर्यटक घूमने आते थे. लेकिन फिलहाल हालत ऐसी हो गई है जोकि है करीब डेढ़ महीने से बंद पड़ा है. जिससे यहां पहुंचने वालों को निराश होकर लौटना पड़ता है.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी