nigamratejob-logo

Bageshwar Dham: क्या धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री जया किशोरी से करने जा रहे हैं शादी,जानिए इंटरव्यू में क्या किया खुलासा

 | 
Bageshwar Dham

Bageshwar Dham: क्या सच में धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री कथावाचक जया किशोरी से शादी करने जा रहे हैं इस बात को लेकर साड़ी जनता संशय में है। आपको बता दें की सोशल मीडिया से वायरल होने से पता चला था की  छतरपुर के बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री जया किशोरी से 

शादी करने जा रहे हैं। तभी दोनों की शादी की बात सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। उसके बाद जब काफी लोगोंने उनसे शादी को लेकर कई बार सवाल किये तो उसके बाद बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र 

कृष्‍ण शास्‍त्री ने एक इंटरव्‍यू में इसकी सच्‍चाई बताई। बता दें कि धीरेंद्र शास्‍त्री इन दिनों अपने दिव्‍य दरबार को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं, जया किशोरी मशहूर मोटिवेशनल स्‍पीकर हैं। 
 
शादी की बात को सिरे से किया खारिज

बागेश्‍वर महाराज से जया किशोरी से शादी की बात को लेकर कई बार सवाल पूछे गए है। लेकिन उस बात को धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने सिरे से खारिज कर दिया है। उन्‍होंने खुलकर जवाब दिया है.

यह बात केवल अफवाह है

जया किशोरी संग शादी की अफवाहों को लेकर धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने इसे मिथ्‍या बताया। उन्‍होंने कहा, 'यह गलत और मिथ्‍या है। हमारा ऐसा कोई भाव नहीं है। 

ऐसा काम तो जादूगर करते है 

 छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ऐसा काम तो जादूगर करते हैं जो धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री अपने दिव्‍य दरबार में करते है। कोई उनकी आलोचना कर रहा है तो कोई उनके काम की सराहना भी कर रहा है। 

नाम होता है तो बदनामी जुड़ जाती है 

शादी को लेकर धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने कहा, 'इस अफवाह से हम बहुत आक्रोशित हुए थे। हमने एक लिखित बयान में कहा था कि एक्‍शन लेंगे. जब नाम होता है तो बदनामी तो पीछे जुड़ ही जाती है.' पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने महज 26 वर्ष की उम्र में काफी शोहरत और नाम हासिल कर लिया है। देश के अलावा विदेशों में भी उनकी चर्चा होने लगी है। 

शंकराचार्य स्‍वामी अविमुक्‍तेश्‍वरानंद का कहना

ज्‍योतिष पीठ के शंकराचार्य स्‍वामी अविमुक्‍तेश्‍वरानंद ने भी धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री की आलोचना की है. करते हुए कहा कि यदि उनमें कोई शक्ति है तो वह जोशीमठ आएं और यहां की दरारें भरकर दिखाएं।   जोशीमठ में दरार आने से दर्जनों मकान क्षतिग्रस्‍त हो गए हैं।  गों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर पनाह लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी