nigamratejob-logo

भोजपुरी स्टार Namrata Malla ने अपनी कटीली कमरिया मटका के कर दी ‘मलाइका अरोड़ा’ की छुट्टी, लोग बोले ‘सबसे हॉट अनारकली’

 | 
Namrata Malla

नम्रता मल्ला‌ (Namrata Malla) काफी कम समय में पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी हैं. नम्रता ने खेसारी लाल यादव के साथ एक म्यूजिक वीडियो किया था और रातों-रात उन्हें लोग जानने लगे. लोग उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री की नोरा फतेही भी बोलते हैं. अपने ड्रेसिंग सेंस के चलते वह भोजपुरी की सबसे ग्लैमरस और हॉट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें वह मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के गाने पर अपने हॉट डांस मूव्स दिखाती नज़र आ रही हैं.

Namrata Malla

नमृता मल्ला बनीं हॉट अनारकली
मलाइका अरोड़ा का एक गाना काफी हिट हुआ था जिसका नाम है अनारकली डिस्को चली. इस गाने पर नम्रता मल्ला‌ (Namrata Malla) ने अपने किलर मूव्स दिखा के फैंस को दीवाना बना दिया है. नम्रता ने बेहद छोटे कपड़े पहन कर अपनी बैली घुमाकर फैंस का पसीना छुड़ा दिया. इस वीडियो में वह काफी हॉट अंदाज में दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ‘क्या आपको यह अनारकली पसंद आई’.

नम्रता के इस वीडियो पर फैंस अलग अलग अंदाज में कमेंट कर रहे हैं. कोई उन्हें बोल रहा है कि आपने तो मलाइका अरोड़ा की भी छुट्टी कर दी तो कोई बोल रहा है आपसे अच्छा कोई नहीं है. नम्रता अपने बेली डांस के लिए काफी जानी जाती हैं और फैंस उनके बेली डांस के दीवाने हैं. नम्रता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

नम्रता मल्ला का पहला गाना खेसारी लाल यादव के साथ आया था जिसमें उन्होंने सबका दिल जीत लिया. इस गाने के बाद सही नमृता मल्ला सुर्खियों में आ गई और उन्होंने रुकने का नाम नहीं लिया. नम्रता एक प्रोफेशनल डांसर हैं और डांस के साथ साथ वह काफी फैशनेबल भी हैं. नम्रता इंस्टाग्राम उनकी हॉट डांस वीडियो से भरा पड़ा है.
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी