nigamratejob-logo

BCCI का बड़ा फैसला: अब महिला-पुरुष क्रिकेटरों को मिलेगी एक जैसी सैलरी, टेस्ट मैच खेलने पर मिलेगा सबसे ज्यादा पैसा

 | 
BCCI


BCCI announced: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा ऐलान किया है। गुरुवार को बीसीसीआई ने घोषणा की है कि महिला क्रिकेटरों को अब पुरुष खिलाड़ियों जितनी ही मैच फीस दी जाएगी। इस फैसले का पूरे क्रिकेट जगत पर बहुत ही बड़ा असर होगा।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘मुझे लैंगिंग समानता की दिशा में पहला कदम उठाते हुए खुशी हो रही है। हम भारतीय महिला टीम के अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए बराबर की नीति लागू कर रहे हैं। हम क्रिकेट में लैंगिक समानता की दिशा के नए युग में प्रवेश कर रहे हैं और हम पुरुष और महिला क्रिकेटरों को बराबर मैच फीस का भुगतान किया जाएगा।

भारत के पुरुष और महिला क्रिकेटरों के लिए मैच फीस
टेस्ट- 15 लाख
वनडे- 6 लाख
टी20I- 3 लाख

बीसीसीआई के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद अब महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को एक टेस्ट के लिए पुरुष खिलाड़ियों के बराबर 15 लाख रुपये मैच फीस के तौर पर मिलेंगे। वहीं, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 के लिए 3 लाख रुपये बतौर मैच फीस मिलेगी।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी