nigamratejob-logo

Black Saree Ideas: ब्वॉयफ्रेंड के साथ है पहली डेट, तो एक्ट्रेस के ब्लैक साड़ी लुक से ले बेहतरीन आइडियाज

 | 
Black Saree


Black Saree Ideas: ज्यादातर लड़कियां ब्लैक कलर पसंद करती है और ब्लैक कलर के आउटफिट पहनना चाहती है। ऐसे में ज्यादातर लड़कियां शादी पार्टी में जाने के लिए ब्लैक कलर की साड़ी अपना आती है वही हम अपनी इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ ऐसे एक्ट्रेसेस के ब्लैक साड़ी लुक आइडियाज लेकर आए है जिसकी मदद से आप अपनी पहली डेट Black Saree Ideas को अच्छा बना सकते हैं और पहला इंप्रेशन भी अच्छा दिखा सकती हैं अगर अब पार्टी में शार्क साड़ी कैरी करना चाहती है तो काले रंग की साड़ी ही जरूर पहने।

Black Saree

मलाइका अरोड़ा खान 

एक्टर्स मलाइका अरोड़ा खान के लुक को हर कोई कॉपी करना चाहता है वही आप भी एक्ट्रेस के इस ब्लैक सारी लुक को काफी कर सकती हैं यह आपकी फर्स्ट डेट को खास बना देगी एक्ट्रेस की काली साड़ी में स्टेटमेंट वेस्ट स्निचिंग बेल्ट लगाई गई है जिस पर फ्लोरल और से क्वीन एंब्रॉयडरी की गई है इस साड़ी का लोक कला सी है और मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया गया है।

Black Saree

करिश्मा कपूर

आप करिश्मा कपूर की ब्लैक साड़ी लुक से भी आईडिया दे सकती है जो कि आपकी पोस्ट डेट को खास बनाने में आपकी मदद करेगी वैसे तो एक्ट्रेस अपने हर लुक में अच्छी लगती है लेकिन उनका यह ब्लैक साड़ी लुक आप पर बेहद जाएगा आप देख सकते हैं करिश्मा की साड़ी पर सेकंड बॉर्डर भी लगा हुआ है साड़ी कोसली प्लस सेकंड ब्लाउज और गोल्ड ग्रीन स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ कैरी किया है।

Black Saree

कियारा आडवाणी

आप एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की या ब्लैक लुक साड़ी ड्रेस देख सकते हैं इसमें एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं वही आप भी अगर उनके इस ब्लैक साड़ी लोग को अपना आती है तो आप का लुक भी निकाल कर आए और आपकी फर्स्ट डेट खास बन जाएगी इस साड़ी में मैचिंग स्लीवलैस ब्लाउज के साथ एक स्टेटमेंट नेकलेस के साथ अफेयर किया गया है कॉस्टिंग इफेक्ट के लिए गोल्ड क्रीम कुंदन चोकर नेकलेस चुने।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी