nigamratejob-logo

Bold Web Series: हद से ज्यादा बोल्ड हैं ये वेब सीरीज, गलती से भी ना देखें परिवार के साथ

 | 
Bold Web Series


इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं 'मिर्जापुर' वेब सीरीज की. इस वेब सीरीज में कालीन भैया और उनकी पत्नी का किरदार निभाने वाली रसिका दुग्गल ने कई इंटीमेट सीन्स दिए हैं. कुछ सीन्स तो ऐसे हैं जिन्हें देखना सबके सामने मुश्किल जरूर हो सकता है. रसिका दुग्गल ने ना केवल सीरीज में पति का रोल निभा रहे पंकज त्रिपाठी बल्कि नौकर के साथ भी कई इंटीमेट सीन्स शूट किए.

Bold Web Series
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राजश्री देशपांडे ने 'सेक्रेड गेम्स' वेब सीरीज में इतने ज्यादा इंटीमेट सीन दिए कि लोग आज भी इस सीन को ओटीटी का सबसे बोल्ड सीन मानते हैं. खास बात है कि इस सीन में राजश्री देशपांडे न्यूड तक हो गई थीं.

Bold Web Series

'कबीर सिंह' फिल्म में मासूम सी दिखने वाली कियारा आडवाणी ने 'लस्ट स्टोरीज' वेब सीरीज में काफी ज्यादा बोल्ड सीन दिया था. ये सीन इतना ज्यादा बोल्ड था कि कियारा का स्क्रीनशॉट खूब वायरल हुआ था.

Bold Web Series
बोल्ड वेब सीरीज की बात आए और 'गंदी बात' की बात ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. इस वेब सीरीज के हर सीजन में बोल्डनेस की सारी सीमाएं तोड़ दी गई थीं. ऐसे में अगर आप इस वेब सीरीज को सबके साथ देखने की सोच रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल ना करें. 

Bold Web Series

आखिर में बात करते हैं 'बेकाबू' वेब सीरीज की. इस वेब सीरीज में प्रिया बनर्जी ने इंटीमेट सीन्स का ऐसा तड़का लगाया था कि देखने वाले भी बेकाबू हो गए थे.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी