nigamratejob-logo

सीएम फ्लाइंग टीम ने गेहूं डिपो पर की छापेमारी, डिपो से 192 क्विंटल अनाज मिला गायब। हरियाणा न्यूज़ राशन वितरण

फरीदाबाद। फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ इलाके में सीएम की फ्लाइंग टीम ने एक अनाज डिपो पर छापेमारी की है इस दौरान को डिपो से 192 क्विंटल गेहूं गायब मिला।
 | 
फरीदाबाद न्यूज
सीएम फ्लाइंग टीम ने गेहूं डिपो पर की छापेमारी, डिपो से 192 क्विंटल अनाज मिला गायब।

 

 

 

 

आपको बता दे कि इस मौके पर सीएम फ्लाइंग टीम के एसीपी राजेश चेची ने कहा है कि जांच प्रक्रिया अभी भी चल रही है। ऐसे किसी भी डिपो संचालक को बख्शा नहीं जाएगा जोकि जनता के हक के राशन को डकार जा रहे हैं। साथ ही ऐसे लोग अगली कड़ी कार्रवाई के लिए भी तैयार रहे

आपको बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग टीम ने ये छापेमारी की है। और रिकॉर्ड के अनुसार उन्हें एक राशन की दुकान पर 6 क्विंटल तो दूसरी दुकान पर 10 क्विंटल अनाज मिलना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

 
साथ ही एक दूसरी दुकान पर हरिओम नाम का एक राशन बोर्ड लगा हुआ था और पूछने पर दुकान मालिक कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दे पाया। जिसके बाद की एसीपी राजेश चेची ने बताया कि इस क्रम में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और बाकी कार्रवाई पर भी अमल होगा। साथ ही इसमें एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जायेगा।
साथ ही इस हरिओम नाम की दुकान पर 176 क्विंटल गेहूं भी गायब मिला है। जिसका वेरिफिकेशन भी किया जायेगा। आपको बता दें कि कुल मिला कर आज की छापेमारी में तीनों दुकानों पर गरीब लोगों के हक का 192 क्विंटल गेहूं गयाब मिला है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी