nigamratejob-logo

Ayush Sharma की बर्थडे पार्टी में सितारों का मेला, पलक तिवारी को देख उड़े सबके होश

 | 
Ayush Sharma


आयुष शर्मा ने बीती रात अपना 32वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने बहुत से सितारों को पार्टी में बुलाया. इस पार्टी में शिरकत करने के लिए बॉलीवुड जगत से काफी लोग पहुंचे और उन्होंने इस पार्टी में अपनी मौजूदगी से चार-चांद लगा दिए. 

​​​​Ayush Sharma

सलमान खान भी अपने जीजा की बर्थडे पार्टी में पहुंचे. उनको कुछ दिन पहले डेंगू हुआ था और जैसे ही वो ठीक हुए, पहुंच गए आयुष की बर्थडे पार्टी में. इस पार्टी के लिए सलमान ने लाल पैंट और ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई थी.

Ayush Sharma

आयुष शर्मा की बर्थडे पार्टी में अरबाज खान भी सूट-बूट में पहुंचे. अपने जीजा की खुशी में अरबाज ने पहुंचकर चार-चांद लगाए. उन्होंने इस मौके पर ब्लू ब्लेजर के साथ ब्लू डेनम पेयर की हुई थी और इसे व्हाइट शर्ट के साथ पेयर किया था.

Ayush Sharma

सोहेल खान भी अपने जीजा की खुशी में शामिल होने देर रात पहुंचे. इस पार्टी के लिए उन्होंने अपना लुक काफी सिंपल रखा. सोहेल ने रेड कलर की टी-शर्ट पहनी हुई थी और उसे ब्लू डेनिम के साथ पेयर किया था.

Ayush Sharma

इस पार्टी में सोनाक्षी सिन्हा भी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ पहुंची. इस पार्टी में उन्होंने जहीर के साथ जमकर पोज दिए. इनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं. ये दोनों जल्द ही एक फिल्म में भी नजर आने वाले हैं. 

Ayush Sharma

आयुष शर्मा की बर्थडे पार्टी में शहनाज गिल भी पहुंची थीं. उन्होंने ब्लैक रंग की ट्रांसपैरेंट शर्ट के ऊपर ग्रे कलर की पैंट और वेस्ट कोट कैरी किया हुआ था. इस लुक में वो काफी क्लासी नजर आ रही थीं.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी