nigamratejob-logo

Chanakya Niti: इस गलती से जीवन में कभी नहीं हो पाएंगे कामयाब, चाहे जितनी भी कर लो मेहनत

 | 
Chanakya Niti


Chanakya Niti for Success: आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में मानव जीवन को लेकर कई सारी बातें कहीं हैं. इन बातों को अपनाकर इंसान लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ सकता है. वहीं, इन बातों पर इंसान ने अगर ढंग से अमल नहीं किया तो उसे असफल होने से कोई नहीं रोक सकता है, क्योंकि उनकी नीतियां मानव जीवन का आईना कही जाती हैं. चाणक्य ने अपनी ‘चाणक्य नीति’ में मनुष्य जीवन से जुड़ी ऐसी बातों का जिक्र किया गया है, जो उसके सफलता और असफलता का कारण होती हैं.


छोटी सी गलती

चाणक्य की जिस एक नीति एक बारे में आज बात करेंगे, वह इंसान द्वारा की जाने वाली एक छोटी सी गलती के बारे में हैं. हालांकि, ये नीति जीवन में सफल या असफल बनाने में अहम भूमिका निभाती है. इंसान ने अगर अपनी इस आदत पर काबू पा लिया तो वह जीवन में हर सुख पा सकेगा, वरना उसे जिंदगी पर पछताना पड़ेगा.

मन पर काबू

आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान को अपने मन पर काबू रखना आना चाहिए. उन्होंने अपनी नीति में कहा है कि जो व्यक्ति अपने मन को काबू में नहीं कर सकता उसे सफलता हासिल नहीं हो सकती है. उसकी इस छोटी सी गलती सफलता में बाधा बनती है.

सबसे बड़ा अवगुण

आचार्य चाणक्य ने मन पर काबू न कर पाना इंसान का सबसे बड़ा अवगुण बताया है. यह आदत कई तरह की परेशानियों की वजह बन सकती है. जो इंसान मन पर काबू नहीं कर पाएगा, वह जिंदगी में कभी संतुष्ट नहीं हो सकेगा.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी