nigamratejob-logo

Disha Patani Movies: ब्रेकअप के बाद नहीं चल रहा दिशा पाटनी का चार्म! इस बड़े प्रोडक्शन की फिल्म से हुईं बाहर, ये रही वजह

 | 
Disha Patani


Ekta Kapoor Expels Disha Patani from Ktina: एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) और एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff के बीच यह बड़ी खबर सामने आ रही है कि एक्ट्रेस को एक बड़े प्रोडक्शन हाउस ने अपनी फिलम से निकाल दिया है. यह प्रोडक्शन हाउस और किसी का नहीं बल्कि एकता कपूर (Ekta Kapoor). एकता कपूर ने दिशा पाटनी (Disha Patani Movies) को अपनी फिल्म 'केटिना' से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. खबरों की मानें तो दिशा पाटनी के निकाले जाने के बाद उनके रिप्लेटसमेंट में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और तारा सुतारिया को अप्रोच किया जा रहा है.


दिशा पाटनी और एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस के बीच बवाल 

दरअसल, एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपनी ही लाइफ पर बेस्ड फिल्म को डायरेक्ट करने जा रही हैं. इस फिल्म के लिए पहले दिशा पाटनी (Disha Patani) को कास्ट किया गया था. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी इतना ही नहीं दिशा ने कई शॉर्टस भी दे चुकी थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब दिशा (Disha Patani New Movies) को फिल्म से निकाल दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एकता की प्रोडक्शन कंपनी बालाजी मोशन पिक्चर्स के कुछ लोगों और दिशा पाटनी (Disha Patani) का झगड़ा हो गया. जिसके बाद एकता कपूर ने बड़ा फैसला लिया. अब दिशा की जगह तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के बारे में सोचा जा रहा है. 

क्या थी वजह 


रिपोर्ट्स की मानें तो एकता कपूर ने दिशा को फिल्म से बाहर का रास्ता उनके कामकाजी व्यवहार को लेकर था. ऐसा माना जा रहा है कि बात उसके अलावा कुछ और है जिसने एकता और दिशा के बीच बड़ी दीवार खड़ी कर दी है. 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी