nigamratejob-logo

Disha Vakani: 'तारक मेहता' शो की दयाबेन को नहीं है कैंसर, डायरेक्टर असित मोदी ने कही ये बड़ी बात

दयाबेन को कैंसर होने की इस फेक न्यूज पर खुद उनके ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन भाई सुंदरलाल ने रिएक्ट किया है और इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है
 | 
DISHA VAKANI

Disha Vakani: दिशा वकानी के कैंसर वाली खबर बहुत ज़्यादा फेल गयी है। सोशल मीडिया पर भी इस खबर के बहुत चर्चे हो रहे हैं दिशा के फैंस इस खबर को लेकर बहुत परेशान और दुखी हो गए थे। उनके चाहने वालों ने जैसे ही ये बात सुनी उन्हें अपने कानों पर विश्वास ही नहीं हुआ लेकिन परेशान होने की कोई जरूरत ही नहीं है क्योंकि अब खबर आई है कि दयाबेन (Dayaben) यानि दिशा वकानी (Disha Vakani) को कुछ नहीं हुआ है और वो पूरी तरह ठीक हैं। खुद दयाबेन के सुंदर वीरा ने ये कन्फर्म किया है जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली है।

मयूर वकानी का आया रिएक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दयाबेन को कैंसर होने की इस फेक न्यूज पर खुद उनके ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन भाई सुंदरलाल ने रिएक्ट किया है और इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. वहीं सिर्फ मयूर यानि सुंदरलाल ने ही नहीं बल्कि खुद असित मोदी ने भी इस पर बात की और कहा कि अगर किसी की मिमिक्री करने या आवाज बदलने से गले का कैंसर होता तो ऐसे में तो सभी मिमिक्री करने वाले काफी डर जाएंगे. उनके मुताबिक- तंबाकू खाने से कैंसर होता है ना कि आवाज बदलने से. उधर दिलीप जोशी ने भी दिशा वकानी के पूरी तरह ठीक होने की बात कही है.

आवाज बदलने को बताया गया था कैंसर का कारण

दरअसल, दिशा वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काफी अलग आवाज में बोलती नजर आती थीं. उन्होंने कई बार शो के लिए अपनी आवाज के साथ एक्सपेरीमेंट किया. लिहाजा खबर आई कि बार-बार आवाज बदलने के कारण ही उन्हें गले का कैंसर हो गया है. लेकिन ये सब फेक बताया जा राह है. फिलहाल दिशा अपने घर पर परिवार के बीच खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. हाल ही में वो दूसरे बच्चे की भी मां बनी हैं. 2017 के बाद से दिशा वकानी इस शो का हिस्सा नहीं हैं.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी