nigamratejob-logo

Diwali Party Bash: दिवाली पार्टी में सितारों से सजी म‍हफिल, नोरा और सारा के बीच मची होड़!

 | 
Diwali Party


मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में एक से बढ़कर एक सितारे शिरकत करने पहुंचे लेकिन जैसे सारा अली खान और नोरा फतेही अपनी गाड़ी से बाहर उतरीं तो लोगों का ध्यान उन पर ही चला गया. 

Diwali Party

सारा अली खान के लुक की बात करें तो उन्होंने गोल्डन सीक्वेंस के वर्क वाला लहंगा पहना हुआ था. सारा इस लहंगे में किसी दुल्हन की तरह लग रही थीं. सारा अली खान के इस लुक से होने वाली दुल्हनें इंस्पीरेशन ले सकती हैं.

Diwali Party
सारा अली खान का लहंगा लुक काफी क्लासी लग रहा है. उन्होंने बालों को खोला हुआ है. गले में खूबसूरत सा चोकर नेकलेस पहना हुआ है. हाथों में लहंगे से मैच करती हुई चूड़ियां पहनी हैं. सारा अली खान की चोली काफी डीप नेक है, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है. सारा ने अपने इस लुक को अपनी मुस्कान से और भी खूबसूर बना दिया है.

Diwali Party

नोरा फतेही भी मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में काफी खूबसूरत लगीं. नोरा ने पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ था और ये कलर एक्ट्रेस पर काफी फब रहा था. मनीष मल्होत्रा में नोरा को देखकर लग रहा था कि वो बस शादी के लिए तैयार ही हैं. 

Diwali Party

नोरा फतेही के लुक की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को खोला हुआ था और उन्हें वेवी लुक दिया था. एक्ट्रेस ने पतला सा चोकर नेकलेस पहना हुआ था, लेकिन हाथ में उन्होंने कुछ नहीं पहना था. नोरा का लुक काफी क्लासी लग रहा था.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी