nigamratejob-logo

Electric scooter :मार्केट में आ गया एक पहिए वाला अनोखा इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें लुक और डिजाइन

एक शख्स ने एक पहिए वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बना डाला। एक पहिये का इलेक्ट्रिक स्कूटर की मीडिया में खूब चर्चा हो रही है,
 | 
4

Electric scooter :समय और हालत कैसे भी हो हर व्यक्ति अच्छे से अच्छा और बेहतर बनने की ललक सभी लोगों में होती है, मार्केट में एक से एक बढ़कर कार, स्कूटर, बाइक खरीदने को मिलती है, वही मार्केट में इलेक्ट्रिक गाडिय़ा खूब लॉन्च हो रही है।

ऐसे में एक शख्स ने एक पहिए वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बना डाला। एक पहिये का इलेक्ट्रिक स्कूटर की मीडिया में खूब चर्चा हो रही है, आइए आप को भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताते हैं। 

इलेक्ट्रिक स्कूटर है एक पहिए का

 आम तौर पर आपने दो पहिए वाला स्कूटर देखा है, लेकिन हाल ही में एक व्यक्ति ने 1 पहिये के इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाया। इस स्कूटर के बारे में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। इस शख्स ने इस की वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। इस वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है कि सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) को स्क्रैच से बनाया गया है। 

शख्स ने इस स्कूटर में मोटे तथा चौड़े पहिया ही लगाया है। इस स्कूटर के नीचे के भाग में बैटरी पैक लगाया गया है।

स्कूटर पर नुकीले धातु के किनारों को पाइप के जरिए कवर किया गया। अब स्कूटर सड़क पर दौङने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आप भी इस वीडियो एक माध्यम से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के निर्माण कार्य को देख सकते हैं।

वही देखने में इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) बहुत अनोखा लगता है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी