nigamratejob-logo

Gautam Adani Aur Priti Adani Love Story: पहली नजर में प्रीति अडानी ने गौतम अडानी को कर दिया था नापसंद, ऐसी है लवस्टोरी

 | 
Gautam Adani


देश के टॉप कारोबारी और सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी ने पिछले दो सालों में जिस तेजी से तरक्की की है वो लोगों की कल्पना से परे है. जिसके चलते उनके बिजनेस सेंस का पूरा विश्व कायल हो गया.

Gautam Adani

गौतम जितने अमीर है उनकी लाइफस्टाइल उतनी ही सिंपल और साधारण हैं. अडानी का परिवार भी लाइमलाइट से दूर रहता है. अगर बात की जाए तो उनकी लव स्टोरी की, तो वह भी बेहद सिंपल सी है.

Gautam Adani

गौतम अडानी की कामयाबी पर आर एन भास्कर द्वारा लिखी गई किताब Gautam Adani Reimagining Business in India में गौतम और प्रीति अडानी की लवस्टोरी के बारे में जानकारी दी गई है. किताब के मुताबिक, गौतम अडानी की पत्नी प्रीति को गौतम पसंद नहीं थे, फिर कैसे हुई शादी, अगली स्लाइड में देखें.

Gautam Adani

किताब के अनुसार, प्रीति अडानी जब डेंटिस्ट की पढ़ाई कर रहीं थी तभी पिता सेवंतीलाल ने उनके लिए गौतम अडानी को पसंद किया था. अडानी खुद उस वक्त ग्रेजुएशन कर रहे थे. प्रीति के सामने जब गौतम की तस्वीर गई तो उन्होंने देखते ही मना कर दिया लेकिन सेवंतीलाल ने गौतम अडानी के अंदर भविष्य की संभावनाओं को देख लिया था.

Gautam Adani

काफी मान मनौव्वल के बाद प्रीति, गौतम अडानी से मिलने के लिए राजी हुईं. दोनों पहली मुलाकात में ही एक दूसरे से शादी के लिए राजी हो गए थे. लेकिन शादी के बाद की जिंदगी आसान नहीं थी.

Gautam Adani

बिजनेस के सिलसिले में गौतम अडानी अक्सर बाहर रहा करते थे. कई हफ्तों में एक दिन भी मुश्किल से साथ बिताने को मिल पाता था. 1987 में जब प्रीति ने करण अडानी को जन्म दिया तो गौतम ने अपनी जिंदगी में पैसे से ज्यादा परिवार को प्राथमिकता देनी शुरू किया और इसके बाद उनकी तरक्की दिन दुनी रात चौगुनी होने लगी.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी