nigamratejob-logo

Gold Price Today: शादी की कर लें शॉपिंग, सस्ता हो गया सोना; बाजार में ये चल रहा गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट

 | 
Gold Rate


Gold-Silver Price: पिछले हफ्ते कई महीनों की ऊंचाई देख रहा सोना इस हफ्ते राहत की सांस लेने का मौका दे रहा है. अगर आपको शादी के लिए शॉपिंग करनी है तो आपके लिए अच्छा वक्त है क्योंकि पिछले कारोबारी दिन में सोने ने 400 से ज्यादा की गिरावट ली है. सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमत 52,800 के लेवल पर आ गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड आज हरे निशान पर ट्रेड कर रहा था लेकिन यहां भी यह 52,400 रुपये के रेट पर था.

बाजार में क्या चल रहा है रेट
विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 408 रुपये टूटकर 52,847 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,255 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोने की तरह चांदी भी 594 रुपये के नुकसान से 61,075 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

अब देख लेते हैं कि गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर क्या चल रहे हैं.

Gold Jewellery Retail Selling Rate
- Fine Gold (999)- 5,241
- 22 KT- 5,115
- 20 KT- 4,664
- 18 KT- 4,245
- 14 KT- 3,380
- Silver (999)- 60,442

IBJA  के कल के क्लोजिंग रेट
- 999- 52,406 रुपये प्रति 10 ग्राम 
- 995- 52,196
- 916- 48,004
- 750- 39,305
- 585- 30,658
- Silver- 60,442

वायदा कारोबार के रेट क्या हैं
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10:34 बजे गोल्ड फ्यूचर 173 रुपये या 0.33% की बढ़त के साथ 52,465 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था. इसका एवरेज प्राइस 52,440.14 रुपये प्रति यूनिट पर था और पिछले सेशन में क्लोजिंग 52,292 रुपये पर हुई थी. इस दौरान सिल्वर 605 रुपये या 1% की तेजी के साथ 61,240 रुपये के स्तर पर पहुंचा था. 61,192.66 रुपये प्रति यूनिट एवरेज प्राइस था. पिछली क्लोजिंग 60,635 रुपये पर हुई थी.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी