nigamratejob-logo

Gold-Silver Rates Today: सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानिए आज क्या हैं रेट्स

Gold Silver Price: अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5578 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 18738 रुपये सस्ती है।
 | 
4

Sona Chandi Bhav:: सर्राफा बाजारों में मंगलवार को सोने-चांदी के हाजिर भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सोना जहां सोमवार के बंद भाव के मुकाबले सस्ते रेट पर खुला तो चांदी थोड़ी महंगी हो गई। कारोबार के अंत तक यही ट्रेंड चलता रहा।

मंगलवार को 24 कैरेट सोना 50566 रुपये पर खुला, जो सोमवार के बंद भाव से 297 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता था, लेकिन शाम को 187 रुपये गिरकर 50676 पर बंद हुआ। वहीं, चांदी जहां 839 रुपये चढ़कर 56776 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली, बाद में 1333 रुपये ऊपर 57270 के औसत रेट से बंद हुई।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 314 रुपये टूटा, चांदी 760 रुपये चमकी

रुपये में मजबूती के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 314 रुपये टूटकर 50,905 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,219 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी 760 रुपये उछलकर 57,974 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 57,214 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

क्यों आई सोने में गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली घटकर 1,723.60 डॉलर प्रति औंस रह गया, जो सोमवार को 1,723.70 डॉलर प्रति औंस था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 19.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। यह सोमवार को 19.77 डॉलर प्रति औंस पर थी। एचडीएफसी के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोने की कीमतों में मजबूती के बावजूद रुपये की विनियम दर में तेजी से सर्राफा बाजार में 24 कैरट सोने की कीमत 314 रुपये प्रति दस ग्राम टूटी।''

वहीं, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा, "पिछले कुछ सत्रों में एक रैली के बाद सोने की कीमतों में मजबूती आई थी। डॉलर इंडेक्स और यूएस यील्ड्स में पिछले सत्र में दबाव देखने के साथ ही सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी के बाद गिरावट देखी गई। घरेलू मोर्चे पर कीमतें रुपये के दायरे में हो सकती हैं। 50,150 - 50,870 की उम्मीद की जा सकती है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी