nigamratejob-logo

सूरजकुंड मेले में जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रोडवेज विभाग चलाएगा 20 बसे, यहां देखें टाइम टेबल

 | 
सूरजकुंड मेले

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में 3 फरवरी से 36 वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का आयोजन हो रहा है। 3 से 16 फरवरी तक आयोजित होने वाला यह मेला प्रतिदिन दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा और रात 9:30 बजे तक चलेगा इस मेले के आयोजन को देखते हुए हरियाणा रोडवेज विभाग ने भी कमर कस ली है। विभाग ने मेले में यात्री को पचाने के लिए स्पेशल 20 बसें चलाने का निर्णय लिया है। यह बसे फरीदाबाद के अलावा दिल्ली और गुरुग्राम से चलेगी।

सूरजकुंड मेले में लोगों के सुखद आगमन को देखते हुए रोडवेज विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। फरीदाबाद से सूरजकुंड मेला देखने जाने वाले लोगों को सुबह 8:30 बजे पहले बस मिलेगी.  उसके बाद हर 45 में में बस उपलब्ध रहेगी। फरीदाबाद सूरजकुंड के लिए शाम 5: 45 बजे आखिरी बस चलेगी। इसी तरह सूरजकुंड से फरीदाबाद के लिए सुबह 9:15 पहली बस चलेगी और रात को 8:30 बजे आखिरी बस रहेगी।

डिपो के ट्रैफिक मैनेजर नवनीत बजाज ने बताया कि लो फ्लोर 32 सीटर बस ओं में बल्लभगढ़ से प्रति यात्री किराया ₹20 होगा, जबकि एनआईटी बस अड्डे से प्रति यात्री ₹15 लिए जाएंगे। विभाग इन बसों की समय सारणी तय करने में जुटा है और जल्द ही इसे तैयार कर बस अड्डा और सूरजकुंड मेला परिसर स्थल पर चिपका दिया जाएगा।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी