nigamratejob-logo

हरियाणा में कक्षा 6 से कक्षा 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 29 सितंबर से शुरू, शिक्षा निदेशालय ने जारी किया शेड्यूल।

हरियाणा के शिक्षा निदेशालय की ओर से राज्य में कक्षा 6 से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस जारी शेड्यूल के अनुसार कक्षा छह से आठवीं तक और 11वीं व 12वीं कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षा 29 सितंबर से शुरू होगी। साथ ही नौवी और 10वीं की परीक्षा 30 सितंबर से शुरू होगी। जिला शिक्षा विभाग ने जिले के सभी स्कूलों को जल्द से जल्द पाठ्यक्रम को पूरा करवाने के निर्देश दिए हैं।
 | 
Exam
आपको बता दे कि परीक्षाएं 29 सितंबर से शुरू होंगी जोकि 13 अक्टूबर तक चलेंगी।
हरियाणा के शिक्षा निदेशालय की ओर से राज्य में कक्षा 6 से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस जारी शेड्यूल के अनुसार कक्षा छह से आठवीं तक और 11वीं व 12वीं कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षा 29 सितंबर से शुरू होगी। साथ ही नौवी और 10वीं की परीक्षा 30 सितंबर से शुरू होगी। जिला शिक्षा विभाग ने जिले के सभी स्कूलों को जल्द से जल्द पाठ्यक्रम को पूरा करवाने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दे कि हरियाणा में शिक्षा निदेशालय ने राजकीय विद्यालयों में कक्षा छह से 12वीं तक की ऑफलाइन अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। आपको बता दे कि परीक्षाएं 29 सितंबर से शुरू होंगी जोकि 13 अक्टूबर तक चलेंगी। साथ ही शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर ये भी निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूलों को अवगत करए और पाठ्यक्रम को जल्द पूरा करवाए।
शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार कक्षा छह से आठवीं तक और 11वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा 29 सितंबर से, साथ ही नौवी और 10वीं की परीक्षा 30 सितंबर से शुरू होगी। साथ ही कक्षा छह से 10वीं तक की परीक्षा दस अक्टूबर और 11वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा 13 अक्टूबर को सम्पन्न होगी।
साथ ही पाठ्यक्रम के एक बार रिवीजन के भी निर्देश दिए है, ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छा परिणाम मिले। साथ ही बता दें कि पहली कक्षा से पांचवीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं की जाएगी। 
यह रहेगा परीक्षाओं का शेडयूल
कक्षा छह:
29 सितंबर–हिंदी,
30 सितंबर–अंग्रेजी,
3अक्टूबर–संस्कृत, पंजाबी, उर्दू,
4अक्टूबर–विज्ञान,
6 अक्टूबर–ड्राइंग, संगीत वाद्य यंत्र, गृह विज्ञान, सामाजिक विज्ञान,
7अक्टूबर – सोशल साइंस,
10 अक्टूबर-गणित।
कक्षा सात:
29 सितंबर–अंग्रेजी,
30 सितंबर–विज्ञान,
3अक्टूबर–गणित,
4अक्टूबर–संस्कृत, पंजाबी व उर्दू,
6 अक्टूबर–सामाजिक विज्ञान,
7अक्टूबर–हिंदी,
10अक्टूबर–ड्राइंग, संगीत वाद्य यंत्र, गृह विज्ञान व कृषि। 
कक्षा आठ:
29 सितंबर–गणित,
30 सितंबर–हिंदी,
3 अक्टूबर-अंग्रेजी,
4अक्टूबर-सामाजिक विज्ञान,
6अक्टूबर-संस्कृत, पंजाबी व उर्दू,
7अक्टूबर-ड्राइंग, संगीत, गृह विज्ञान व कृषि,
10अक्टूबर-विज्ञान।
कक्षा नौ:
30 सितंबर-संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, एनएसक्यूएफ,
4 अक्टूबर-हिंदी,
5अक्टूबर-गणित,
6अक्टूबर-विज्ञान,
7अक्टूबर-सामाजिक विज्ञान,
10अक्टूबर-अंग्रेजी।
10वीं कक्षा:
30 सितंबर-अंग्रेजी,
3 अक्टूबर-सामाजिक विज्ञान,
4 अक्टूबर-हिंदी,
6 अक्टूबर-विज्ञान,
7 अक्टूबर-सामाजिक विज्ञान,
10 अक्टूबर-अंग्रेजी।
11वीं कक्षा:
29 सितंबर-अंग्रेजी
30 सितंबर-विज्ञान
3 अक्टूबर-गणित, जीव विज्ञान, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन,
4 अक्टूबर-फाइन आर्ट, संगीत, मनोविज्ञान व कृषि,
6 अक्टूबर-समाज शास्त्र, बिजनेस, स्टडी व रसायन विज्ञान,
7 अक्टूबर-संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, ओएसएस, उद्यमिता,
10 अक्टूबर-इतिहास, भौतिक विज्ञान, लेखाकर्म,
11 अक्टूबर-हिंदी,
12 अक्टूबर-कंप्यूटर साइंस, भूगोल,
13 अक्टूबर-एनएसक्यूएफ।
12वीं कक्षा:
29 सितंबर-गणित, जीव विज्ञान, राजनीतिक विज्ञान, लोक प्रशासन,
30 सितंबर-अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान,
3 अक्टूबर-इतिहास, भौतिक विज्ञान, लेखाकर्म,
4 अक्टूबर-कंप्यूटर साइंस, भूगोल,
6 अक्टूबर-अंग्रेजी,
7 अक्टूबर-हिंदी,
10 अक्टूबर-समाजशास्त्र, व्यापार अध्ययन, रसायन विज्ञान,
11 अक्टूबर-संस्कृत, पंजाबी, उर्दू ओएसएस, उद्यमिता,
12 अक्टूबर-एनएसक्यूएफ,
13 अक्टूबर-फाइन आर्ट, संगीत, मनोविज्ञान, कृषि विज्ञान,

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी