Haryanvi Song Video: स्टेज पर बेपरवाह होकर मचलती Romal Rangili ने बूढ़ों के जगाए अरमान, देखें Dance वीडियो

Haryanvi Song Video: जब भी किसी हरियाणवीं डांसर का नाम आता है तो सभी की जुबान पर देसी क्वीन सपना चाधरी sapna choudhary का नाम आ जाता है। लेकिन क्या आपको पता है हरियाणा में एक ऐसी डांसर है, जिसे देखने के बाद लोग देसी क्वीन सपना चौधरी को भूल जाते हैं। हम बात कर रहे हैं हरियाणा की सबसे धांसू डांसर कोमल रंगीली Romal Rangili की जिन्होंने अपने डांस से इन दिनों काफी तहलका तो मचाया हुई है। इसके साथ ही कयामत लायी हुई है।
यहां देखें Video
कयामत-कयामत गाने पर झूमकर नाची कोमल रंगीली
आपको बता दें, हरियाणवीं डांसर Romal Rangili का एक स्टेड वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें आप देख सकते हैं कि, कोमल रंगीली बॉलीवुड गाने कयामत-कयामत पर अपने हुस्न की बिजलियां गिराती हुई नजर आ रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कोमल रंगीली ने ऑरेंज कलर का लहंगा पहना हुआ है और वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनकी हर एक अदा पर फैंस अपना कर बैठे हैं।
डांस देख हार जाओगे दिल
वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कोमल रंगीली के बाल खुले हुए हैं और वो कूद-कूटकर जिस तरहे डासं कर रही हैं। उसे देखकर फैंस खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। इस स्टेज डांस वीडियो में आप देख सकते हैं किस कोमल रंगीली के डांस को देख भीड़ तालियां बजाने को मजबूर हो गई है। उनके ऊपर वहां मौजूद लोग पैसे लुटा रहे हैं। उनके मचलते हुए डांस स्टेप्स स्टेज पर मौजूद भीड़ तो पसंद आ ही रहे हैं। इसके साथ ही जो उनकी वीडियो यूट्यूब पर देख रहे हैं, उन्हे भी खूब पसंद आ रही है।