nigamratejob-logo

महिलाएं कैसे पता करें ब्रा का सही साइज? खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

 | 
BRA SIZE

Bra Size: महिलाओं के लिए ब्रा एक बहुत जरूरी चीज़ है जिसे इस्तेमाल करना ही पड़ता है। भले ही इसे पहनना कितना भी झंझट भरा लगे, लेकिन ब्रेस्ट को सपोर्ट करने के लिए और बॉडी पॉश्चर को सही बनाने के लिए सही ब्रा पहनना बहुत जरूरी होता है। अगर आपसे पूछा जाए कि किस तरह से आप अपनी ब्रा का साइज डिफाइन करती हैं तो आपका जवाब क्या होगा? 

बहुत सारी महिलाएं  गलत साइज की ब्रा (Bra size) पहनती हैं क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता कि उनके लिए कौनसा साइज सही रहेगा. आइए, सबसे पहले जानते हैं कि सही ब्रा पहनना क्यों जरूरी है और इसके क्या फायदे हैं.

सही साइज की ब्रा पहनने के फायदे (Benefits of wearing correct bra size)

आरमदायक महसूस होगा

अगर आप सही साइज की ब्रा (Correct size of bra) पहनें तो इससे आपको काफी आरमदायक महसूस होगा. आप असहज महसूस नहीं करेंगी और अपने काम को बेहतर तरीके से कर सकेंगी.

BRA SIZE

आत्मविश्वास बढ़ेगा

महिलाओं के ऊपर हुई कई स्टडीज में ये बताया गया है कि जो महिलाएं ब्रा पहनती हैं वो खुद को ज्यादा आत्मविश्वास से भरा महसूस करती हैं. आपको बता दें कि उनका मानना है कि ब्रा पहनने के बाद उन्हें झिझक महसूस नहीं होती. ऐसे में इनका साइज सही होना बहुत जरूरी है. हांलाकि, यह सबकी अपनी पसंद और निजी राय है.

स्तनों को मिलता है सपोर्ट

ब्रा पहनने से स्तनों को सपोर्ट मिलता है. जिसके कारण ब्रेस्ट की त्वचा ढीली नहीं पड़ती.

बॉडी पोस्चर रहता है ठीक

सही ब्रा पहनने से बॉडी पोस्चर सही रहता है. जिसके कारण खराब पोस्चर के कारण होने वाली स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों से बचा जा सकता है.

BRA SIZE

क्या आप सही ब्रा साइज पहन रही हैं? पता करें (How to know correct size of bra)

– ब्रा बैंड यानी ब्रा की हुक लगाने वाली बेल्ट या पट्टी पूरी तरह सही लगती और आपकी पीठ के बीच में आती हो.

– हाथ उठाते समय बैंड ऊपर की तरफ न चढ़ता हो.

– ब्रा-स्ट्रैप और कंधों के बीच एक उंगली की जगह हो.

– ब्रा ब्रेस्ट को पूरी तरह कवर करती हो.

ब्रा साइज नापने का तरीका  (How to Measure Bra Size)

जानकारी के मुताबिक 28, 30, 32, 34 ये ब्रेस्ट के नीचे के एरिया यानी पसलियों का साइज होता है. इसे बैंड साइज (Band size) कहा जाता है. A,B,C,D ब्रेस्ट साइज (Breast size) होता है, जिसे कप साइज (Cup size) भी कहते हैं. बैंड साइज मापने के लिए इंची टेप से ब्रेस्ट का माप लें और जो नंबर आए, उसमें 1 और जोड़ें. अगर ऑड नंबर आता है तो उसका अगला इवन नंबर आपका बैंड साइज होगा. अगर आपका नंबर 31 आता है तो आपका बैंड साइज 32 होगा.

BRA SIZE

टेप से ब्रेस्ट के उभरे हुए भाग को नापें. कप साइज जानने के लिए ब्रेस्ट-साइज और बैंड-साइज को अलग करें. यानी अगर ब्रेस्ट साइज 31 है और बैंड साइज़ 30 है तो दोनों का डिफरेंस 1 इंच है जिसका मतलब आपके कप का साइज A है. ठीक इसी तरह अगर दोनों के बीच अंतर 2 इंच का है तो कप साइज B है, 3 इंच है तो C है और अगर ये अंतर 4 इंच है तो कप साइज D होगा. हर 6 महीने में साइज चेक जरूर करें.

ब्रा शॉपिग टिप्स (Bra Shopping/Purchasing Tips)

– ब्रा बैंड (Bra band) के आखिरी हुक (Hook) को लगा कर चेक करें कि ब्रा ठीक है या नहीं ताकि आप ब्रा ढीली हो जाने पर भी उसे पहन सकें.

– ब्रा अच्छी कंपनी/ब्रैंड की हो.

– ब्रा की क्वालिटी (Bra Quality) का ध्यान जरूर रखें.

– ब्रा खरीदने से पहले ट्रायल रूम में ट्राई जरूर करें.

– ध्यान रहे की ब्रा के कप से ब्रेस्ट ज्यादा बाहर न निकलें.

– ब्रा ज्यादा टाइट न हो और आपको सांस लेने में तकलीफ न हो.

BRA SIZE

– सिंथेटिक फ्रैब्रिक वाली ब्रा पहनने से बचें.

– ब्रा की स्ट्रैप (Bra strap) आपकी त्वचा को नुकसान न पहुंचाए.

– ब्रा बैंड और स्टैप्स के नीचे 2 उंगलियां आसानी से अंदर जा सकें.

– अगर आप ब्रा ट्राई करें तो आगे की ओर झुक कर जरूर देखें. अगर स्तन बाहर की ओर निकल रहें हैं तो ब्रा सही नहीं है.

– सही ब्रा साइज या क्वालिटी जानने के लिए आप किसी एक्सपर्ट या प्रोफेशनल की मदद भी ले सकती हैं.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी