nigamratejob-logo

IND vs NZ: रोहित शर्मा ने खेली महाविनाशक पारी, 1101 दिन बाद वनडे शतक ठोक कर तोड़ दिया पोंटिंग का ये महारिकॉर्ड

Rohit Sharma Record: टीम इंडिया के कप्तान 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में तीसरे वनडे मैच में एक महाविनाशक पारी खेली. रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से भयंकर तूफान खड़ा करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में विस्फोटक अंदाज में शतक ठोक दिया है. रोहित शर्मा ने करीब 1101 दिन बाद वनडे में शतक ठोकते हुए अपने नाम एक बड़ा महारिकॉर्ड कर लिया है. 

 | 
NEWS

IND vs NZ, 3rd ODI: टीम इंडिया के कप्तान 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में तीसरे वनडे मैच में एक महाविनाशक पारी खेली. रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से भयंकर तूफान खड़ा करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में विस्फोटक अंदाज में शतक ठोक दिया है. रोहित शर्मा ने करीब 1101 दिन बाद वनडे में शतक ठोकते हुए अपने नाम एक बड़ा महारिकॉर्ड कर लिया है. इससे पहले रोहित शर्मा ने आखिरी बार 19 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में वनडे शतक ठोकते हुए 119 रन बनाए थे और भारत ने उस मैच को 7 विकेट से जीता था. 29वें और 30वें वनडे शतक के बीच रोहित शर्मा को कुल 17 पारियों का इंतजार करना पड़ा.

1101 दिन बाद वनडे शतक ठोक कर तोड़ दिया पोंटिंग का ये महारिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में तीसरे वनडे मैच में 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 30वां शतक ठोक दिया है. रोहित शर्मा ने 85 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 9 चौके शामिल रहे. इसी के साथ ही 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने अपने नाम एक बड़ा महारिकॉर्ड कर लिया है. वनडे क्रिकेट में अब रोहित शर्मा के नाम कुल 30 शतक हो चुके हैं. इसी के साथ ही 'हिटमैन' रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान रिकी पोंटिंग ने 375 वनडे मैचों में 30 शतक ठोके थे और रोहित शर्मा ने 241 वनडे मैचों में 30 शतक ठोक कर उनका ये महारिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

रोहित शर्मा से पिछड़ गए रिकी पोंटिंग

रोहित शर्मा अब वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 49 शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर मौजूदा समय के महान बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आता है. विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 46 शतक लगाए हैं. विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा 241 वनडे मैचों 30 शतकों के साथ तीसरे नंबर पर आते हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान रिकी पोंटिंग 375 वनडे मैचों में 30 शतक के साथ रोहित शर्मा से पिछड़ गए हैं.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

463 मैचों में 49 शतक - सचिन तेंदुलकर (भारत)    

271 मैचों में 46 शतक - विराट कोहली (भारत) 

241 मैचों में 30 शतक - रोहित शर्मा (भारत) 

375 मैचों में 30 शतक - रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

445 मैचों में 28 शतक - सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) 

रोहित शर्मा के नाम 241 वनडे मैचों में की 48.91 औसत से 9782 रन दर्ज हैं, जिसमें 3 दोहरे शतक, 30 शतक और 48 अर्धशतक दर्ज हैं. रोहित शर्मा के नाम वनडे में कुल 895 चौके और 273 छक्के दर्ज हैं. रोहित शर्मा के नाम अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 273 छक्के हो गए हैं और वह इसी के साथ ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. 

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज 

351 छक्के - शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)    

331 छक्के - क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

273 छक्के - रोहित शर्मा (भारत)

270 छक्के - सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) 

229 छक्के - महेंद्र सिंह धोनी (भारत)

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी