nigamratejob-logo

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ उमरान ने बरपाया कहर, कर डाली सारी हदें पार

 | 
IND vs NZ

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम के सामने 385 रनों का स्कोर खड़ा किया। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी न्यूजीलैंड टीम को दूसरी ही गेंद पर फिन एलेन की विकेट गवाकर बड़ा झटका लगा। फिन को पांड्या ने बोल्ड किया। 

उमरान ने दिलाई भारत को बड़ी सफलता 
इनके बाद 15वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए हेनरी निकोलस भी 42 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ओपनर डेवोन कॉनवे का विकेट भी शार्दुल ठाकुर ने चटका दिया। शार्दुल ने 2 ओवर में 3 विकेट चटकाकर टीम का मिडल ऑर्डर ध्वस्त कर दिया। लेकिन कॉनवे ने पिच पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया। जिसके बाद भारत को मुश्किलें बढ़ते हुई दिखाई दे रही थी। कॉनवे 99 गेंदों में 12 चौके-8 छक्के ठोक 138 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन इसी बीच भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने इनका विकेट चटकाकर भारत को सबसे बड़ी सफलता दिलाई। 

रोहित ने पकड़ा कैच 
उमरान मालिक की इस गेंद पर कॉनवे ने मिडविकेट की ओर बल्ला घुमाया, लेकिन यह बॉल हवा में उछाल गई और रोहित शर्मा ने शानदार कैच पकड़कर कॉनवे को पवेलियन चलता किया। कॉनवे के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 31.4 ओवर में 230 रन हुआ। इनके आउट होने के बाद कुलदीप यादव ने माइकल ब्रेसवेल को 26 और लॉकी फर्ग्यूसन को 7 रन पर आउट कर दिया। 

तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने एक बार फिर अपनी रफ्तार से कहर बरपाते हुए भारत टीम को सफलता दिलाई। उन्होंने 11वें ओवर में 143, 146, 144, 152 और 149 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी