सुंदर दिखने की चाह है तो अलमारी में रखें ये साड़ियां, बाॅलीवुड एक्ट्रेस की भी है पहली पसंद

साड़ी एक ऐसा परिधान जो आपको हर एक महिला के वार्डरोब में जरूर ही मिल जाएगी। अब फिर घर में हो या फिर पार्टी में अगर आपको साड़ी में भी खुद को दूसरों हटकर डिफरेंट लुक चाहिए तो, आज हम आपके लिए लेकर आए है, कुछ साड़ी जो कि कंफर्टेबल होने के साथ ही आपके बजट में भी बैठेगी एकदम फिट, तो चलिए देखते है-
ऑर्गेंजा साड़ी- आज के टाइम में अगर हम सोचें की कंफर्ट और गार्जियस लुक चाहिए और पहननी भी साड़ी हो तो ऑर्गेंजा साड़ी बेस्ट ऑप्शन है, जी हां ये काफी बेस्ट और ट्रेंडिंग ऑप्शन है। इसे आप घर पर आसान से वॉश भी कर सकती है। इस साड़ी को आप डेली वियर, फंक्शन किसी भी खास दिन पर कैरी कर सकती है।
जामदानी साड़ी- जामदानी साड़ी ढाका और बांगलादेश में बनायी जाती हैं। इसकी खास बात तो ये है कि इस साड़ी का जिक्र चाणक्या के अर्थशास्त्र में तीसरी सदी से मिलता है। तब से अब तक इस साड़ी की वैसे ही सबकी पसंद का हिस्सा बनी हुई है। इस साड़ी को पहनना बेहद आसान तो होता ही है। साथ ही ये आपके बजट में भी आ जाएगी। लुक्स तो लगना ही कमाल है अगर आम जामदानी साड़ी कैरी करेगी।
कलमकारी साड़ी- सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि जिस साड़ी पर कलम से कारीगरी की जाती है उस साड़ी को कलमकारी साड़ी कहते हैं। ये हैंडलूम साड़ी बॉलीवुड की ज्यादातर हीरोइन्स की पहली पसंद है।ये साड़ी आपको डिफरेंट लुक्स के साथ औरों से अलग भी दिखाएगी। खास बात तो ये है कि इसकी कीमत ज्यादा नहीं होती और कलमकारी साड़ी को 600 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक खरीद सकती हैं।