nigamratejob-logo

Indian Cricket Team: उज्जैन के महाकाल दरबार पहुंचे ये भारतीय क्रिकेटर, पंत के लिए की प्रार्थना

 | 
Indian Cricket Team

Indian Cricket Team : दुनिया के प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर के दरबार में पहुंचकर भारतीय क्रिकेटर ने दर्शन किए। यहां पहुंचकर महाकाल की आरती में कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, और वाशिंगटन सुंदर सहित भारतीय क्रिकेट टीम का स्टाफ शामिल हुआ। इसके साथ ही बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया। दरबार में पहुंचे सभी खिलाड़ियों ने क्रिकेटर साथी ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने और भारतीय टीम देश का नाम रोशन करें बाबा महाकाल से कामना की। 

इंदौर में खेला जाएगा तीसरा वनडे 
इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाबा महाकाल की आरती में शामिल होने का सौभाग्य पाकर हम धन्य हो गए। इसके साथ ही बताया कि मैंने बाबा महाकाल से बहुत सारी मनोकामनाएं मांगी हैं। वहीं सूर्य ने अलौकिक शृंगार के बारे में जानकारी प्राप्त की।  बता दें कि 24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में तीसरा वनडे मैच खेला जाना है। मैच से पहले दोनों टीमें इंदौर पहुंच चुकी हैं। मैच से पहले तीनों खिलाड़ियों ने इंदौर से ही तड़के उज्जैन पहुंचे। 

एक्सीडेंट में घायल हुए थे पंत
भारत टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ये रुड़की के पास इस हादसे का शिकार हुए थे। इस हादसे में पंत को काफी गंभीर चोटें आईं। फिलहाल पंत का मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। शुक्रवार को उनके घुटने की सर्जरी हुई थी। हालांकि, अब उनकी सेहत में काफी सुधार बताया जा रहा है। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी