nigamratejob-logo

Isha Ambani's House: ईशा अंबानी का आलीशान आशियाना 'गुलिटा'....तस्वीरें देख रह जाएंगे दंग, किसी महल से कम नहीं है ये घर

Isha Ambani's House: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार के बारे में आए दिन कुछ न कुछ आप सुनते ही होंगे। साल 2018 में मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल से की थी ।
 | 
ईशा अंबानी का आलीशान आशियाना 'गुलिटा'....तस्वीरें देख रह जाएंगे दंग
Isha Ambani's House: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार के बारे में आए दिन कुछ न कुछ आप सुनते ही होंगे। साल 2018 में मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल से की थी । 12 दिसंबर 2018 को हुई इस शादी में मुकेश अंबानी ने लगभग 100 मिलियन डॉलर यानी 720 करोड़ रुपये खर्च किए थे। लेकिन क्या आप उनकी बेटी ईशा अंबानी के घर के बारे में जानते है। शायद नहीं, तो चलिए हम आपको उनके घर की तस्वीरें दिखाते हैं इसके बारे में कुछ खास बातें बताते हैं।
 
जहां शादी से पहले तक ईशा अंबानी अपने परिवार संग एंटीलिया यानी मुकेश अंबानी के घर में रहती थी, तो वहीं शादी के बाद वे अपने पति आनंद पीरामल के साथ वर्ली के अपने नए बंगले में रहने लगीं हैं।
 
घर का नाम 'गुलिटा'
 
आनंद और ईशा के इस घर का नाम 'गुलिटा' है और ये किसी महल से कम नहीं है। ईशा के ससुर अजय पीरामल ने साल 2012 में इस प्रॉपर्टी को हिंदुस्तान यूनिलीवर से खरीदा था। इस घर के लिए ईशा अंबानी पीरामल के ससुर अजय पीरामल ने लगभग 10 अरब डॉलर यानी लगभग 450 करोड़ रुपये चुकाए थे।
 
पांच मंजिला है घर
वहीं, कंस्ट्रक्शन के बाद इस महल जैसे घर की कीमत और भी बढ़ गई। ये घर पांच मंजिला है जो ईशा और उनके पति आनंद को शादी के बाद गिफ्ट में मिला था। ईशा अंबानी का ये घर 50 हजार वर्ग फीट में फैला हुआ है। इस घर के पांच फ्लोर में से तीन बेसमेंट हैं। सर्विस और पार्किंग के लिए दूसरा और तीसरा फ्लोर है। घर के लेवल पर एक बगीचा और एयर वाटर बॉडी है। वहीं, घर में एंट्री लेने वाले गेट के साथ ही लॉबी ग्राउंड फ्लोर पर बनाई गई है।
 
डायमंड थीम पर है घर
 
इस घर में कई बेडरूम, सर्कुलर स्टडी रूम, लाउंज एरिया, स्विमिंग पुल, ड्रेसिंग रूम, लिविंग और डाइनिंग हॉल्स, बड़े-बड़े किचन और सर्वेंट क्वार्टर हैं। वहीं, ये बंगला सी फेसिंग है। इस घर की थीम डायमंड थीम है।
 
बेहद खूबसूरत है इंटीरियर
 
इस घर का इंटीरियर काफी खूबसूरत है ये घर अंदर ही नहीं बाहर से भी काफी खूबसूरत लगता है। इससे पहले तक ये घर हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के पास था, और उस वक्त ये जगह एक ट्रेनिंग सेंटर हुआ करती थी।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी