Kieron Pollard: शोहरत में कीरोन पोलार्ड से कम नहीं उनकी पत्नी जेना, इस बिजनेस से हर महीने कमाती हैं करोड़ों
Kieron Pollard Retirement: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार प्लेयर और वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाड़ी किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने आईपीएल (IPL) से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि पोलार्ड इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहेंगे। संन्यास के बाद भी वह नीता अंबानी (Nita Ambani) की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से जुड़े रहेंगे। अगले आईपीएल में वह नई भूमिका में नजर आ सकते हैं।
कीरोन पोलार्ड ने 2010 से अब तक 189 आईपीएल मैच खेले। पोलार्ड ने आईपीएल में कुल 3412 रन बनाए हैं।
कीरोन पोलार्ड ने साल 2010 में जेना से लव मैरिज की थी।शादी से पहले 7 सालों तक दोनों रिलेशनशिप में रहे थे।
कीरोन और जेना के दो बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी।
जेना अकसर पोलार्ड के मैच देखने मैदान में मौजूद रहा करती हैं।
जेना पोलार्ड भी कीरोन से कम अमीर नहीं हैं। वह बिजनेसवूमन हैं। जेना खुद का स्पोर्ट्स एसेसरीज ब्रांड चलाती हैं।