nigamratejob-logo

जाने ट्रेन के डिब्बे के पीछे X क्यों लिखा होता है, ऐसा दिखे तो हो जाए तुरंत सावधान

 | 
 ट्रेन के डिब्बे

अगर आप गई लंबी यात्रा करते हैं, तो सभी ट्रेन से सफर करना चाहते हैं. क्योंकि यह सुरक्षित सवारी है. रेल में सफर करते हुए इंसान बिल्कुल ही बेफिक्र होता है. क्योंकि किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है. इसलिए ही प्लेटफार्म पर सफर करने वाले यात्रियों के टिकट काउंटर पर लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिलती है.

डिब्बे पर जानिए X लिखा होने का क्या मतलब है

हम आपको बताने जा रहे हैं कि ट्रेन के डिब्बे पर पीछे एक्स जो लिखा होता है. उसका क्या मतलब होता है आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. एक्स का मतलब होता है. कि वह डिब्बा ट्रेन का आखरी कोच है. इसलिए अक्सर ट्रेन की सेफ्टी के लिए उसके आखिरी डिब्बे पर सफेद पीले रंग से X लिखा जाता है. जिन्हें देखकर स्टेशन मास्टर समझ जाता है कि पूरी ट्रेन गुजर चुकी है इससे यात्री भी समझ जाते हैं कि ट्रेन प्लेटफार्म से ‌ आगे जा चुकी है.

निशान देखकर हो जाते हैं सावधान

वह स्टेशन मास्टर को किसी ट्रेन के पीछे ये निशान नहीं दिखे तो समझ जाते हैं, कि अभी पूरी गाड़ी नहीं आ पाई है. जिसके एक या अधिक कोच कहीं पीछे रह गए हैं. इसके बाद फटाफट वायरलेस (Wireless)पर मैसेज जारी कर उन खोए हुए डिब्बों की जानकारी लेने की कोशिश की जाती है. साथ ही आगे जांच के ट्रेन को भी रुकवाया जाता है.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी