nigamratejob-logo

Man Converted into an Alien: खुद को पूरी तरह एलियन में बदल चुका है यह शख्स; फोटोज़ देख रात में नहीं आएगी नींद

 | 
Man Converted into an Alien

Man convert into Alien: एक आदमी खुद को पूरी तरह से एलियन में बदल चुका है. इस शख्स को अब नौकरी नहीं मिल रही है. यह शख्स इतना भयानक लगता है कि कई बार लोग इसे देख भाग जाते हैं और कुछ तो सड़क परही चिल्लाने लगते हैं.

Man Converted into an Alien

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शख्स का नाम Anthony Loffredo है. जो फ्रांस से ताल्लुक रखता है. 

Man Converted into an Alien

एनथनी ने खुद को पूरी तरह से एलियन में तो तब्दील करा लिया. लेकिन अब इन्हें नौकरी ढ़ूंढने में दिक्कत हो रही है.

Man Converted into an Alien

एनथनी इस ट्रांसफोर्मेशन को लेकर इतना पागल था कि उसने अपने सिर से लेकर पैर तक खुद को एलियन जैसा बना लिया. यहां तक कि अपनी आंखों को भी पूरी तरह से काला करा लिया.

Man Converted into an Alien

इस शख्स ने अपनी दो उंगलियां भी का काटी हुई है ताकि इसका हाथ पंजे की तरह लग सके.
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी