nigamratejob-logo

राजू श्रीवास्तव के निधन पर मनोहर लाल खट्टर ने जताया दुख, बोले सबको हंसाने वाला आंखे नम कर गया

 | 
Haryana news
कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर हरियाणा के सीएम ने बोला कि बेशक राजू इस दुनिया में नहीं रहे मगर उनकी अदाकारी लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी।
राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देते हुए हरियाणा के CM मनोहर लाल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सबको हंसाने वाला आज सबकी आंखें नम कर गया। फिल्म जगत के जाने-माने चेहरे, मशहूर हास्य कलाकार एवं भाजपा नेता राजू श्रीवास्तव के निधन पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
राजू श्रीवास्तव को असली पहचान कॉमेडी रिएलिटी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से मिली थी। इसी शो में उन्होंने गजोधर भइया का किरदार निभाया था। इसके बाद देशभर में उन्हें उनके फैंस गजोधर भइया के नाम से पुकारने लगे। हरियाणा-पंजाब से राजू श्रीवास्तव का विशेष लगाव था। 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में उनके साथ पंजाब के कई कलाकार थे। राजू भी अपनी परफॉर्मेंस में हरियाणा और पंजाब का जिक्र किया करते थे।
42 दिन से थे एम्स में भर्ती
पॉपुलर कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव का निधन बुधवार की सुबह हुआ। दिल्‍ली के एम्‍स अस्‍पताल में 42 दिन से भर्ती 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को आख‍िरी सांस ली। उन्‍हें 10 अगस्त की सुबह ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्‍त दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद से ही वह एम्स में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। पहले ही दिन से राजू बेहोश थे। उनका शरीर रिस्‍पॉन्‍ड नहीं कर रहा था।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी