nigamratejob-logo

Maruti Grand Vitara : मारुति ने ग्रैंड विटारा के 11,000 से ज़्यादा यूनिट्स किए रिकॉल, ग्राहकों को भेजे रिकॅाल नोटिस

 | 
Maruti Grand Vitara

मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) जो हाल ही में फेसलिफ्ट के साथ लांच की थी। लोग इस कार को काफी पसंद कर रहे है। जिस कारण इसको काफी खरीदा जा रहा है। वहीं कंपनी ने इस महीने जो कार ग्राहकों को बेची है, कंपनी उन कारों को रिकॅाल नोटिस भेज रही है।

11,117 यूनिट्स होगी रिकॉल 

मारुति कार निर्माता के अनुसार जिन ग्राहकों ने ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को अगस्त 8 से लेकर नवंबर 15 के बीच कार की यूनिट्स को खरीदा है, कंपनी द्वारा ऐसा संदेह किया जा रहा है, कि रियर सीट बेल्ट माउंटिंग ब्रैकेट्स में संभावित खराबी है। कंपनी का कहना है, अगस्त 8 से लेकर नवंबर 15 इस दौरान कुल 11,117 यूनिट्स को रिकॉल किया जायेगा।

पहले भी किया जा चुका रिकॉल

मारुति कंपनी में पहले भी ऐसी खामी देखी जा चूकी है, जिसमें एयरबैग की  खराबी के चलते और मॉडल्स को रिकॉल किया हुआ है, जिसमें ग्रैंड विटारा (Grand Vitara), ऑल्टो के 10 (Alto K10), ब्रेज़ा (Brezza), बलेनो (Baleno), एसप्रेसो और ईको जेसी मशहूर कार शामिल है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी