Mausam Alert: जल्द ही मानसून देगी दस्तक, झमाझम बारिश से हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली में बदलेगा मौसम
जून महीने में गर्मी ने उत्तर भारत मे काफी परेशानियां पहुंचाई। लोगों को गर्मी में बीमारी और डिहाइड्रेशन से बेहाल थे। फिलहाल अब मौसम जल्द ही करवट लेने वाला है क्योंकि 28 और 29 जून हल्की बारिश व बूंदाबादी के आसार है। बीते 28 तारिक को उत्तर भारत मे कुछ जगाहों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है। इससे हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में मौसम बदलने के आसार है।
IMD ने बताया है कि विक्षोभ के प्रभाव से हवाओं के विपरीत दिशा में जाने से बादल अपना डेरा जमा लेंगे और कुछ स्थानों देर शाम रात्रि से ही 40 -50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश के साथ सिमित स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है।
30 जून की सुबह से ही सम्पूर्ण हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर रूक- रूक कर बारिश का फैलाव बढ़ेगा और आगे जुलाई के शुरुआत से ही मानसून गतिविधियों के रफ्तार पकड़ने की संभावना है।
हरियाणा में फिलहाल तापमान 38 डिग्री से 42 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। वही एनसीआर में 34 से 38 डिग्री तक तापमान रहेगा, और दिल्ली में तापमान 35 डिग्री तक रहने के उम्मीद बताई जा रही है।