nigamratejob-logo

Mustard Oil Price : सरसों तेल के ग्राहकों का खिल उठा चेहरा, कीमत में बड़ा उलटफेर, खरीदारी कर प्रति लीटर पर बचाएं मोटी रकम

 | 
Mustard Oil Price

नई दिल्ली : अगर आप सरसों के तेल के ग्राहक हैं तो फिर यह खबर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि इन दिनों कीमत में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कीमत ऊपर नीचे होने से ग्राहकों में खरीदारी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

राहत की बात यह है कि कीमत इन दिनों अपने उच्चतम स्तर से करीब 45 रुपये प्रति लीटर कम चल रही है, जिससे लोगों के चेहरे पर कुछ मुस्कुराहट भी छाई है। यूपी के कई शहरों में सरसों तेल का भाव 170 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। तेल की उच्चतम कीमत 210 रुपये प्रति लीटर देखने को मिली थी।

यूपी के इन शहरों में जानिए सरसों तेल का भाव

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के लखीमपुरखीरी में सरसों तेल का भाव 180 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है। मुजफ्फरनगर में सरसों तेल की कीमत 165 रुपये प्रति लीटर देखने को मिली है। शाहजहांपुर में 10-12 जून तक 169 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है। कानपुर में सरसों तेल की कीमत 16-20 जून को 180 रुपये दर्ज की गई है।

प्रयाग राज सहित इन शहरों में जानें सरसों तेल का भाव

321 जून को प्रयागराज में सरसों का तेल दो सप्ताह की तरह 165 रुपये और 16 जून को बहराइच में 172 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है। बदायूं में 150 रुपये प्रति लीटर हैं। 21 जून को सरसों के तेल की कीमत एटा में 137 रुपये प्रति लीटर देखने को मिला।

वहीं, 27 जून को गाजियाबाद में 165 रुपये प्रति लीटर देखने को मिली। 19 जून को कन्नोज में बीते 15 दिन से 143 रुपये और 167जून को एटा में महज 134 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। इसलिए आपके पास खरीदारी का यह सबसे अच्छा मौका है, जिसे लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। आप भी खरीदारी कर पैसे बचा सकते हैं। इससे पहले भी कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली थी, जिसके बाद खरीदारी में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी