nigamratejob-logo

Nokia Ferrari Plus 5G : नोकिआ जल्द लॉन्च करने जा रहा है ये शानदार 5G स्मार्टफोन, 200MP कैमरे समेत मिलेंगे ये खास फीचर्स

 | 
Nokia Ferrari


आइए डिटेल में जानते हैं कि इस फोन को कब लॉन्च (Nokia Ferrari Plus 5G Launch Date) किया जाएगा, इसकी कीमत (Nokia Ferrari Plus 5G Price in India) कितनी हो सकती है और इसके स्पेसिफिकेशन्स (Nokia Ferrari Plus 5G Specifications) क्या हैं।। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोकिया के जिस नए 5G स्मार्टफोन, Nokia Ferrari Plus 5G की हम बात कर रहे हैं, उसे आने वाले महीने में लॉन्च किया जा रहा है। 200MP के धमाकेदार कैमरे वाले इस स्मार्टफोन को 20 दिसंबर, 2022 को लॉन्च किया जा रहा है और इसे भारत समेत और भी कई सारे देशों में पेश किया जा रहा है। 

लॉन्च डेट के बारे में तो जानकारी सामने आ गई है लेकिन इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है कि इस स्मार्टफोन की कीमत कितनी होगी। रिपोर्ट्स और लीक्स के हिसाब से, नोकिया के इस अपकमिंग 5G स्मार्टफोन, Nokia Ferrari Plus 5G की कीमत 37,500 रुपये के आस-पास हो सकती है। उम्मीद है कि ऑफिशियल तौर पर फोन की कीमत का खुलासा जल्द हो जाए। 

स्पेसिफिकेशन्स यानी फीचर्स की बात करें तो कहा जा रहा है कि Nokia Ferrari Plus 5G में 6।9-इंच का धांसू 4K एमोलेड (AMOLED) डिस्प्ले और 1440 x 3200 पिक्सल का रेसोल्यूशन दिया जा रहा है। ये फोन क्वॉड

कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है

जिसमें 200MP का मेन सेंसर, 32MP का दूसरा, 16MP का तीसरा और 5MP का चौथा सेंसर शामिल होगा। Nokia Ferrari Plus 5G में 64MP+16MP के फ्रंट कैमरा सेंसर्स दिए जा सकते हैं। 

इसे 12GB तक RAM और 512GB तक के स्टोरेज में लॉन्च किया जा रहा है और इसके दोनों स्टोरेज वेरिएंट्स Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर काम करेंगे। बैटरी की बात करें तो Nokia Ferrari Plus 5G 8100mAh की बैटरी के साथ आ सकता है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी