nigamratejob-logo

अब हाईकोर्ट पहुंचा चंडीगढ MMS कांड का मामला, cbi जांच की मांग को लेकर याचिका दाखिला

हॉस्टल में लड़कियों के नहाते हुए वीडियो बनाने का मामला अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट केपहुंच गया है।
 | 
Haryana news
 
 
पंजाब के मोहाली में स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में कुछ लड़कियों के नहाते हुए वीडियो लीक हो गए।इसका आरोप यूनिवर्सिटी की ही एक छात्रा पर लगा है।
मामले में अब तक कुल लड़की सहित 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।पुलिस का कहना है कि जब आरोपी लड़की हॉस्टल में आई थी तो उसके पास पुराना मोबाइल फोन था। जिसे वह अब किसी को बेच चुकी है।
 वीडियो लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई हैं।मामले पर सुनवाई के लिए अभी तारीख तय नहीं हुई है और अगले कुछ दिन में मामले पर सुनवाई हो सकती है।
 हरियाणा हाईकोर्ट के एक वकील ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की है और हाईकोर्ट में पटीशन दाखिल किया है।याचिका में कहा कि है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन और पंजाब सरकार लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकामयाब रहे हैं और इससे विद्यार्थियों में काफी डर है।मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए, ताकि सच सबके सामने आ सके।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी