nigamratejob-logo

Pakistan Crisis: पाकिस्तान हुआ कंगाल! रोटी के लिए भी तरस रहे लोग, सैलरी देने के भी पड़े लाले, जानिए ऐसी क्या आन पड़ा संकट

 | 
Pakistan Crisis

Pakistan Financial Crisis: पाकिस्तान का समय इस वक्त काफी खराब चल रहा है। आपको बता दें वहां के लोगों के पास दो वक्त का खाना तक नहीं है। वहां इतनी तंगी आ चुकी है कि सब्सिडी वाले आटे के लिए लोगों को लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है। इस दौरान, पाकिस्तान की शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) सरकार एक बड़े फैसले पर विचार कर रही है। 

अब पाकिस्तान सरकार के पास कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए भी पैसे नहीं है। साथ ही अब पाकिस्तान सरकार 10 % की कटौती पर जल्द फैसला ले सकती है। पाकिस्तान का सरकारी खजाना तो पहले से ही खाली है। पाकिस्तान के पास अपने सरकारी कर्मचारियों का वेतन देने तक के पैसे नहीं हैं। जान लें कि पाकिस्तान लगातार आईएमएफ (IMF) और अन्य देशों से मदद की भीख मांग रहा है, लेकिन बुरे वक्त ने करीबी चीन ने भी उसका साथ छोड़ दिया है।

सरकार करने वाली है यह बड़ा फैसला 

जानकारी के अनुसार, मंत्रालयों व डिविजनों के खर्चे में 15 प्रतिशत की कमी करने का प्रस्ताव दिया गया है। वहीं, कैबिनेट मंत्रियों, स्टेट मिनिस्टर्स और एडवाइजर्स की संख्‍या को 78 से कम करके 30 करने की सलाह दी गई है। इन सिफारिशों को शहबाज शरीफ सरकार जल्द लागू कर सकती है।

पाकिस्तान का सरकारी खजाना खाली

एक सूत्र ने जानकारी दी है कि मंत्रियों और सलाहकारों को तो घटाया ही जाएगा। इसके साथ ही जो मंत्री बने रहेंगे, उनके पास भी सरकारी खजाने से पैसे खर्च करने का अधिकार नहीं होगा। इस पर पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार सख्त हो सकती है।

सरकारी खर्च कम करने की शर्त

गौरतलब है कि पाकिस्तानी सरकार यह कदम तब उठाने के बारे में सोच रही है, जब वह लगातार आईएमएफ से मदद की अपील कर रही है। पाकिस्तान को उम्मीद है कि उसे जल्द से जल्द आईएमएफ से पैसों की मदद मिल जाएगी। आईएमएफ ने और कर्ज देने के लिए पाकिस्तान के सामने जो शर्तें रखी हैं, उनमें सरकारी खर्च को कम करना भी शामिल है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले तो पाकिस्तान आईएमएफ की शर्तों पर आनाकानी कर रहा था, लेकिन किसी भी देश से जब पाकिस्तान को मदद की उम्मीद नहीं रही तो उसने इन शर्तों पर विचार करना शुरू कर दिया है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी