nigamratejob-logo

Petrol Price Today: क्या पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज हो गया बदलाव? SMS से ऐसे करें चेक

Petrol Price Today 19 September 2022: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के मुताबिक, देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल-और डीजल की कीमत स्थिर है. राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये पर बिक रहा है, जबकि डीजल का दाम 89.62 रुपये पर टिका हुआ है.
 | 
3

Petrol Price Today: इंडियन पेट्रोलियम कंपनियों ने आज, 19सितंबर यानी शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल के रेट्स में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. तेल की कीमतें काफी समय से स्थिर बनी हुई हैं. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है. फिर भी इसका असर अब तक देश में वाहन ईंधन यानी पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नहीं पड़ा है. देश की राजधानी दिल्ली एक लीटर पेट्रोल की कीमत इस समय 96.72 रुपये है, जबकि डीजल का दाम 89.62 रुपये पर टिका हुआ है.

किस आधार पर तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के कीमतों के आधार पर ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के मुताबिक, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो वहीं चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल की 94.24 रुपये पर बनी हुई है.

इन महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव?

कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है, नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये पर टिका हुआ है. चंडीगढ़ में पेट्रोल के दाम 96.20 रुपये और डीजल के 84.26 रुपये दर्ज किए गए और पटना में पेट्रोल 107.48 और डीजल 94.36 रुपये पर बिक रहा है.

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव

शहर का नाम पेट्रोल रु.लीटर डीजल रु.लीटर

अजमेर 108.43 93.67 

श्रीगंगानगर 113.65 98.39

पटना 107.48 94.36 

नोएडा 96.57 89.96

चंडीगढ़ 96.20 84.26

गुरुग्राम 97.18 90.05

SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव

राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी