nigamratejob-logo

Photos: ट्विनिंग करके इवेंट में बेटे तैमूर के साथ पहुंचे सैफ अली खान, पैपराजी के सामने दिए जमकर पोज

 | 
Saif Ali


लेटेस्ट फोटोज में सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर (Taimur) के साथ मुंबई में हुए इवेंट में पहुंचे. सैफ के साथ तैमूर जैसे ही फोटोज में दिखे तो फैंस इन दोनों की बॉन्डिंग को देखकर खुश हो गए.

Saif Ali

फोटोज में सैफ (Saif Ali Khan) और तैमूर ब्लैक कलर की टी-शर्ट के साथ डेनिम जींस पहने दिखे. इस दौरान सैफ बेटे तैमूर का लगातार हाथ पकड़े दिखे तो वहीं तैमूर भी पापा सैफ के साथ पैपराजी के सामने पोज देते नजर आए.

Saif Ali

खास बात है कि ना केवल दोनों की टी-शर्ट और जींस की ट्विनिंग दिखीं बल्कि दोनों ने रेड कलर का एक बैंड भी इस्तेमाल किया था. तैमूर ने रेड कलर के स्कॉर्फ को सिर पर बांधा तो वहीं सैफ उसे हाथ की कलाई पर लपेटे नजर आए.

Saif Ali

इन दोनों बाप-बेटे की जबरदस्त बॉन्डिंग फोटोज में साफ दिखीं. जहां एक ओर सैफ बेटे तैमूर का लगातार ख्याल रखते दिखे तो वहीं तैमूर ने भी रॉकस्टार की तरह पापा सैफ के साथ इस इवेंट में एंट्री ली.

Saif Ali

कुछ दिन पहले ही सैफ और तैमूर की मालदीव वकेशन की फोटोज खूब वायरल हुई थीं. इन फोटोज में भी दोनों एक दूसरे के साथ टाइम इस्पेंड करते दिखे थे. आपको बता दें, करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वकेशन की फोटोज शेयर करती रहती हैं.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी