nigamratejob-logo

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 भारत के साथ इस देश में भी होगी रिलीज!

 | 
Allu Arjun


Allu Arjun And Rashmika Mandanna: पुष्पा: द राइज ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया बल्कि कई लोगों के दिलों पर भी राज किया. पुष्पा 1 की रिलीज के बाद कई फैंस इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि इसका दूसरा पार्ट (Pushpa The Rule) भारत के साथ-साथ एक और देश में रिलीज होगा. 

जल्द खत्म होगा ऑडियंस का इंतजार!

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का स्वैग और रश्मिका मंदाना का देसी अंदाज लोगों को खूब पसंद आया. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पुष्पा: द राइज को रूस में प्रमोट कर रहे हैं. पुष्पा पार्ट वन (Pushpa The Rise) को 8 दिसंबर को रशियन ऑडियंस के सामने पेश किया जाएगा. इसके सीक्वल पर भी काम चल रहा है और बहुत जल्द ही ऑडियंस का इंतजार खत्म भी हो जाएगा. 

भारत और रूस में एक साथ होगी रिलीज?


बताया जा रहा है कि रूस (Russia) से मुख्य जोड़ी के लौटने के बाद इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी. पुष्पा 2 के मेकर्स भारत और रूस में एक साथ मूवी को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लिस्ट में कुछ और देशों को भी शामिल किया जाएगा. पुष्पा: द राइज में कई लोगों ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था. अब पुष्पा: द रूल में कई नए कलाकारों के जुड़ने की उम्मीद जताई जा रही है. पुष्पा 2 एसपी भंवर सिंह शेखावत (SP Bhanwar Singh Shekawat) के किरदार के साथ आगे बढ़ाई जाएगी.

पुष्पा 2 की तैयारियां जोरों पर

पुष्पा 2 के लिए अल्लू अर्जुन भी काफी एक्साइटेड हैं. अल्लू अर्जुन का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि पार्ट 2 में वो ऑडियंस (Audience) को बहुत कुछ दे सकते हैं. सभी कलाकार अपना बेस्ट देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. पुष्पा 2 की प्री पोडक्शन (Pre Production) का काम भी जोरों पर है. बहुत जल्द ही लोगों को सिल्वर स्क्रीन पर पुष्पा 2 का जलवा दिखाने के लिए काफी तैयारियां की जा रही हैं. 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी