nigamratejob-logo

Rashmika Mandana: नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना का इस शख्स पर आया दिल, नाम सुनकर हैरान रह गए फैंस

 | 
RASHMIKA MANDANA

Rashmika Mandana: साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna ) इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं। एक्टर्स के इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। रश्मिका हिंदी फिल्म गुडबाय से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। गुडबाय में उनके साथ अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता और सुनील ग्रोवर जैसे स्टार नजर आएंगे। फिल्म का 6 सितंबर को ट्रेलर लॉन्च किया गया। जहां फिल्म की पूर टीम मौजूद रही और अमिताभ बच्चन ने टीम को डिजिटली ज्वाइन किया। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रश्मिका ने बताया कि शूटिंग के दौरान किसी की क्यूटनेस उन्हें इतनी पसंद आई कि वे अपना दिल हार बैठीं, जिसे लेकर कई बार उनकी बिग बी से भी लड़ाई हो जाती थी। फिल्म गुडबाय एक फैमिली ड्रामा फिल्म है और फिल्म में रश्मिका की फैमिली के पास एक छोटा कुत्ता भी होता है, जिसकी क्यूटनेस ने पुष्पा की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना को अपना बना लिया। फिल्म में इस कुत्ते का नाम भी काफी अनोखा है- स्टूपिड, जो कम ही सुनने को मिलता है।

RASHMIKA MANDANA

रश्मिका तक तो बात ठीक थी, लेकिन बिग बी को भी स्टूपिड बहुत पसंद था और बस दोनों के बीच फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद उसे घर ले जाने को लेकर लड़ाई हो जाती थी। रश्मिका ने बताया कि अमिताभ बच्चन स्टूपिड को जलसा ले जाना चाहते थे लेकिन, स्टूपिड के प्यार में पागल एक्ट्रेस ने उसे किडनैप कर लिया और अपने घर ले आईं। किडनैपर बनने की अपनी कहानी को साझा करते हुए रश्मिका ने गुडबाय के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं पूरी तरह से स्टूपिड के प्यार में पागल थी। हम दिन का एक बड़ा हिस्सा स्टूपिड की कंपनी में बिताते थे।

RASHMIKA MANDANA

मेरे और अमिताभ बच्चन सर के बीच थोड़ी नोकझोक (झगड़ा) भी हुई थी, जो स्टूपिड को घर ले जाने को लेकर था। वह उसे जलसा ले जाना चाहते थे लेकिन, आखिरकार मैंने स्टूपिड को किडनैप कर लिया और घर ले आई।” रश्मिका मंदाना की इस फिल्म में खूब एंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी