nigamratejob-logo

Relationship Tips: पार्टनर का धोखा आए सामने तो हिम्मत से लें काम, ना पड़ें कमजोर

 | 
Relationship Tips

एक रिश्ता इंसान के जीवन में बेहद महत्व रखता है अब चाहे वह मां-बाप का हो बाप बेटे का हो या फिर पति पत्नी का एक रिश्ते को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए विश्वास की जरूरत होती है क्योंकि भरोसा ही एक रिश्ते की नीव होती है जिसके सहारे रिश्ता जन्मो तक कायम रहता है। लेकिन आज के समय में रिलेशन एक मजाक बन गया है लोग बहुत जल्दी एक रिश्ते में आ जाते हैं और ज्यादा समय तक उस रिश्ते को नहीं चला पाते इसका सबसे बड़ा कारण भरोसे को तोड़ना होता है जिसके बाद आपका पार्टनर आप पर कभी भरोसा नहीं कर पाता और एक हद के बाद आपका रिश्ता टूट जाता है।

अगर आपका पार्टनर आपसे उखड़ा उखड़ा सा रहता है अपने कामों में अधिक व्यस्त रहता है और आप को समय नहीं दे पाता तो इसके पीछे की वजह बड़ी हो सकती है इसलिए इस बात को आप हल्के में ना लें और इसे समझने की कोशिश करें। ऐसे हालात में अगर आपका पार्टनर आपके साथ बेवफाई करने की कोशिश कर रहा है तो यह आपको मानसिक रूप से परेशान कर सकता है। अगर आपका पार्टनर आपके साथ चीटिंग करता है तो ऐसे में आप खुद को शारीरिक और मानसिक तौर पर नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं जबकि यह करना बेहद गलत है।


पार्टनर की बेवफाई से ऐसे बाहर निकलें

अपनी भावनाओं को समझें - अक्सर ऐसा होता है कि जब हमारा विश्वास टूटता है तो हम अंदर से टूट जाते हैं ऐसे मैं आपको अपनी भावनाओं को समझ कर जी भर के रो लेना चाहिए जिससे कि आप हल्का महसूस करेंगे। कहते हैं कि आशु हमें कमजोर बना देता है लेकिन जब आप दर्द में होते हैं तो बहते हुए आंसू आपको और भी मजबूत बना देते हैं।

करीबी दोस्त की मदद लें - जब आप बेहद कष्ट में हो जब आपको कुछ समझ में ना आ रहा हो तब आपको अपने किसी खास करीबी या बेहद गरीब के दोस्त के पास जाकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहिए। इससे आपके करीबी आपको आपके दुख से मुक्त कराते हुए बेहतर महसूस कराएंगे।

कड़वे सच को करें स्वीकार - जब आपको अपने पार्टनर के बारे में सारा सच पता चल जाता है तो आप बातों पर जल्दी भरोसा नहीं कर पाते और अपने पार्टनर को दूसरा मौका देने की सोचते हैं लेकिन यहां आपको ठहरने की जरूरत है क्योंकि आप अपने पार्टनर को माफ करके बड़े बन जाइए लेकिन उसे दूसरा मौका देकर बेवकूफ मत बनिए आप समझिए की आपके साथ गलत हुआ है और आप इन सभी बातों को स्वीकार कर आगे बढ़ सकते हैं।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी