Sapna Choudhary Viral Video: सपना चौधरी डांस करते समय हो गई Oops मोमेंट की शिकार, वीडियो हो वायरल
Sapna Choudhary Oops Moment: कई बार एक्ट्रेसेज और डांसर्स स्टेज पर ऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ हरियाणा की मोस्ट पॉपुलर डांसर (Haryanvi Dancer) सपना चौधरी के साथ हो चुका है. ये वीडियो वाकई में हैरान कर देने वाला है.
Sapna Choudhary Oops Moment Video Going Viral: सपना चौधरी के स्टेज परफॉर्मेंसेज कितने ज्यादा फेमस हैं, इस बारे में तो हम सभी जानते हैं. सपना स्टेज पर चढ़ते ही ऐसा माहौल सेट कर देती हैं कि हर कोई झूम उठता है. लेकिन इस वीडियो (Viral) में सपना के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो भी कुछ देर के लिए कंफ्यूज सी हो गईं.
सपना हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार
सपना चौधरी के स्टेज शोज तो अब काफी कम हो गए हैं लेकिन आज भी उनके पुराने स्टेज परफॉर्मेंसेज के वीडियोज काफी देखे जाते हैं. ऐसे ही एक पुराने वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को ऊप्स मोमेंट का शिकार बनते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में आपको सपना के लटकों-झटकों के अलावा भी कुछ अजीबोगरीब दिखने वाला है. पहले आप भी इस वीडियो को जरूर देखें...
कातिलाना मूव्स दिखाते-दिखाते हो गया ऐसा
वीडियो के शुरुआत में सपना को ताबड़तोड़ डांस करते हुए देखा जा सकता है. लोग इसी डांस की एक झलक देखने के लिए क्रेजी हो जाते हैं. लेकिन एक डांस मूव करते हुए सपना का बैलेंस ऐसा बिगड़ता है कि वो अगले ही पल नीचे गिरी हुई नजर आती हैं. लेकिन सपना हार न मानते हुए तुरंत ही उठ जाती हैं और दोबारा से डांस (Dance) करना शुरू कर देती हैं. उनके फैंस इस जज्बे को देख उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आते हैं.
कई लोगों के दिलों पर राज करती हैं सपना
जब बात हरियाणा के गानों की आती है तो खुद-ब-खुद सभी के दिमाग में सपना चौधरी का नाम आ ही जाता है. सपना का तेरी आंख्यां का यो काजल और गजबन पाणी सॉन्ग तो हद से ज्यादा फेमस हैं. सपना का एक डांसर से लेकर एक्ट्रेस (Actress) बनने तक का पूरा सफर चुनौतियों से भरा रहा है लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और वो सब कुछ हासिल किया जो वो करना चाहती थीं.