Student beating case: गुरु ने दिया शिष्य को जीवनभर का अंधकार,जानिए क्या है पूरा मामला
Student beating case: होमवर्क न करने की ये सजा होगी इसका शायद छात्र ने कभी कल्पना भी नहीं की थ। जयपुर में 8 साल के छात्र को होमवर्क ना करने के कारण अपनी आँख की रोशनी गवानी पड़ी। अब शायद वह उस आंख से देख नहीं पायेगा। यह घटना राजस्थान के जयपुर से लगभग डेढ़ माह पहले की है। जहां एक टीचर ने मासूम छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी एक आंख की रोशनी चली गई. बताया जा रहा है कि
सबसे पहले छात्र को उठा कर धरती पर पटका और उसके बाद डंडो से बुरी तरह पीटती रही।
आंख में आये है 12 टांके
छात्र की एक आंख में 12 टांके आए हैं और आंख की दो सर्जरी भी हो चुकी है. बावजूद इसके छात्र को एक आंख से बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहा है. घटना के करीब डेढ़ माह बाद पीड़ित परिवार ने सोमवार को आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा. 8 साल का फजल जयसिंहपुरा खोर इलाके के लिटिल डायमंड एकेडमी की कक्षा 3 का छात्र है.
परिजनों का कहना
परिजनों का कहना है कि होमवर्क नहीं करने पर स्कूल टीचर आयशा ने बच्चे की खूब पिटाई की। पिटाई से मासूम जोर-जोर से रोने लगा तब स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को बच्चें के बीमार होने की सूचना दी। परिजन बच्चे अस्पताल लेकर गए. जहां अंदरूनी चोट का पता लगाने के लिए फजल के सिर का एक्सरे किया गया। आंख में गंभीर चोट दिखी तो आंख के अंदर के अंगों में 12 टांके आए. दो सर्जरी के बाद भी छात्र को कुछ दिखाई नहीं दिया।
छात्र फजल का कहना
फजल ने बताया कि उसने होमवर्क नहीं किया था. जिसके वजह से आयशा मैम ने डंडे से मारा तब उसकी एक आंख में चोट लग गई. फिर मम्मी-पापा उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन अभी भी एक आंख से दिखता नहीं दे रहा है. वहीं फजल के पिता नावेद ने बताया कि दो महीने से बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है. उसकी आंख में गंभीर चोट है कि अंदर के अंगों में 12 टांके आए हैं।
तीसरी सर्जरी होनी है बाकी
छात्र की दो सर्जरी हो चुकी है और अभी तो तीसरी सर्जरी फरवरी में होनी है. डॉक्टरों का कहना है कि फजल की रोशनी लौटेगी या नहीं, इस बारे में फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है।