nigamratejob-logo

TMKOC Actress: 'भिड़े भाई' की बेटी सोनू पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार! जालीदार टॉप में दिखाईं ऐसी अदाएं, जिनपर ठहरेगी नजर

 | 
Taarak Mehta


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Palak Sindhwani New Look: तारक मेहता का उल्ट चश्मा करीब 14 सालों से टीवी पर दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मस्ती का तड़का लगाने वाली टप्पू सेना जिससे हमेशा ही भिड़े परेशान रहता है. टप्पू सेना की इकलौती महिला सदस्य सोनू भिड़े है. ऐसे तो सोनू का किरदार कई लोगों ने निभाया है और अपने-अपने तरीके से दर्शकों का दिल जीता है. फिलहाल सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पलक सिधवानी टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब पॉपुलैरिटी बटोरती हैं. 

पलक सिधवानी की बोल्ड तस्वीरें वायरल 

एक्ट्रेस पलक सिधवानी अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए नई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. पलक के फैंस भी उन्हें निराश नहीं करते हैं, वह उनकी ग्लैमरस अदाओं और बोल्ड लुक्स की तारीफों के पुल बांध देते हैं. ऐसे में पलक की पुरानी फोटोज का वायरल होना कोई अनोखी बात नहीं है. हाल ही में पलक की कुछ पुरानी फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनमें वह जालीदार टॉप पहने ग्लैमरस अंदाज दिखा रही हैं. 


बोल्ड लुक ने बनाया कायल 

पलक सिधवानी ने तस्वीरों में शॉल्डर लेस जालीदार टॉप पहना है. साथ में उन्होंने चॉकलेट रंग की पैंट कैरी की है. पलक सिधवानी ने सटल मेकअप के साथ अपने चेहरे को निखारा है. साथ ही उन्होंने बालों को खुला छोड़कर नेचुरल लुक दिया है. जालीदार टॉप में पलक सिधवानी अपनी परफेक्ट टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. पलक की इन फोटोज ने नेटीजन्स को दीवाना बना दिया है. नेटीजन्स पलक की फोटोज पर अपने दिल लुटाते नजर आ रहे हैं. 


पलक सिधवानी का वर्कफ्रंट 

एक्ट्रेस पलक सिधवानी को तारक मेहता का उल्टा चश्मा से खूब पॉपुलैरिटी मिली है. पलक सिधवानी ने तारक मेहता के साथ-साथ कई विज्ञापनों में काम किया है. बता दें पलक सिधवानी ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज होस्टेज्स में भी काम किया है. 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी