TMKOC :अजीबोगरीब आवाज के कारण गले में हुई थी समस्या, क्या शो में नहीं लौटेंगी दयाबेन
TMKOC: दिशा वकानी टेलीविजन के कलाकारों में सबसे फेमस नामों में से एक हैं। जब से वे अपनी मैटरनिटी लीव पर गई हैं तब से ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से ब्रेक ले रखा है। दिशा टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काफी सालों से काम कर रही हैं। वहीं एक बार दयाबेन ने अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि अपने किरदार को निभाने के लिए उनकी अजीबोगरीब आवाज के कारण गले की समस्या का सामना करना पड़ा था। सभी जानते हैं कि दिशा को दया बेन का रोल करने के लिए अपनी आवाज को थोड़ा बदलना पड़ता है।
दयाबेन की अजीबोगरीब आवाज
दरअसल एक बार बातचीत में दिशा ने अपने किरदार के बारे में कई सारी चीजें बताई थी। एक समय पर दिशा सबसे ज्यादा फीस लेने वाली टेलीविजन एक्ट्रेस में से एक थीं। इतना ही नहीं उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा बढ़ गई है। दिशा का कोई अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं है।
लेकिन उनके फैंस ने अकाउंट बना रखा है। वहीं दिशा ने बताया था कि उनके किरदार के लिए उनका अजीबोगरीब आवाज में बात करना स्वास्थ्य पर कभी असर नहीं डाला है।
बता दें कि दिशा वकानी ने कहा कि 'हां एक ही आवाज को बनाए रखना बहुत कठिन होता है। लेकिन भगवान की कृपा है, अब तक इसने मेरी आवाज को नुकसान नहीं पहुंचाया है। न ही गले की कोई समस्या पैदा की है। अब यह मेरी आदत है क्योंकि में दिन में लगातार 11-12 घंटे शूटिंग करती हूं।' दिशा ने जिस जुनून से शो में अपने किरदार को निभाया है उसकी हर कोई तारीफ करता है। फिलहाल शो में दिशा की वापसी को लेकर काफी चर्चाएं चल रही है। शो के मेकर्स लगातार दिशा से संपर्क कर रहे हैं। फैंस भी यही चाहते हैं कि दिशा जल्द से जल्द शो में लौट आए।