nigamratejob-logo

Karan Johar की इस फिल्म ने मचा दिया था बच्चन परिवार में कलेश, बहू ऐश्वर्या का अंदाज देख चढ़ गए थे सास-ससुर के तेवर!

 | 
Karan Johar


2016 में करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कई खास बातें थीं जिनमें से एक थी इसमें ऐश्वर्या राय का होना. शादी और मां बनने के बाद ऐश्वर्या मानो इस फिल्म से बॉलीवुड में वापसी कर रही थीं.

Karan Johar

फिल्म में वो एक सरप्राइज एलीमेंट की तरह थीं लेकिन बच्चन परिवार के लिए ये सरप्राइज तब शॉकिंग हो गया जब इस फिल्म की पहली झलक उन्होंने देखी जिसमें ऐश्वर्या और रणबीर की हॉट केमिस्ट्री ने सबका ध्यान खींच लिया तो बच्चन फैमिली के कान ही खड़े हो गए थे. 

Karan Johar

कहा जाता है कि जब ऐ दिल है मुश्किल का ट्रेलर रिलीज हुआ तो उसे लेकर बच्चन परिवार ने करण जौहर से खास नाराजगी जताई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसकी वजह थी ऐश्वर्या से उम्र में काफी छोटे रणबीर कपूर संग उनके बोल्ड सीन. कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन के ऐतराज जताने पर ही उनके कई सीन्स फिल्म से काट भी दिए गए.

Karan Johar

इन सीन्स में से एक था दोनों का लिप लॉक. इतना ही नहीं जब फिल्म रिलीज से पहले ऐश्वर्या और रणबीर कपूर का हॉट फोटोशूट सामने आया तो सबके होश ही फाख्ता हो गए. इन तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री हैरान करने वाली थी.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी